ओधोगिक क्षेत्र उरला की आरआर इस्पात में घायल हुए हाइड्रा हेल्पर को मुआवजा व पेंशन की मांग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ओधोगिक क्षेत्र उरला की आरआर इस्पात में घायल हुए हाइड्रा हेल्पर को मुआवजा व पेंशन की मांग

ओधोगिक क्षेत्र उरला की आरआर इस्पात में घायल हुए हाइड्रा हेल्पर को मुआवजा व पेंशन की मांग



   सुरेन्द्र जैन / धरसीवा

  ओधोगिक क्षेत्र उरला की आरआर इस्पात में घायल हुए हाइड्रा हेल्पर को मुआवजा व पेंशन की मांग को लेकर पार्षद व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच वेदराम साहूँ ने फेक्ट्री प्रबंधन को शुक्रवार को ज्ञापन सौपा।



    वेदराम साहूँ ने बताया कि  12 जनवरी को हाईड्रा हेल्फर नागेश्वर साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 22 वर्ष का फैक्ट्री में कार्य के दौरान हाईड्रा से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसका ईलाज भी कंपनी ने कराया था लेकिन अभी उसे ईलाज की ओर आवश्यकता है व उनके परिवार के पालन-पोषण के लिए प्रतिमाह 15000 , पेंशन दी जाए साथ ही  मजदूर अजीवन अपंग हो चुका है लगभग 70 % विकलांगता होने की क्षतिपूर्ति के रूप मे 20 लाख रूपये श्रम नियमो के अनुसार प्रदान करें मजदूर परिवार को अर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए 

   श्री साहू ने ज्ञापन में कहा कि मांग पर उचित विचार नही किये जाने पर मजदूर परिवार व नगरवासियों  द्वारा दिनांक 13 दिसंबर को  कम्पनी का घेराव कर उग्र धरना-प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे समस्त प्रकार की क्षतियो के लिए कम्पनी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads