मराठा समाज राजिम द्वारा श्री खंडोबा उत्सव एवं 22 वा स्थापना दिवस मनाया जायेगा भव्य रूप से -- - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मराठा समाज राजिम द्वारा श्री खंडोबा उत्सव एवं 22 वा स्थापना दिवस मनाया जायेगा भव्य रूप से --

 मराठा समाज राजिम द्वारा श्री खंडोबा उत्सव एवं 22 वा स्थापना दिवस मनाया जायेगा भव्य रूप से --



राजिम

राजीव मराठा समाज का एक अलग गौरव पूर्ण इतिहास रहा है जिसमें सिरमौर केवल मराठा समाज के ही नहीं पूरे भारत देश के थे छत्रपति शिवा महाराज जिन्होंने हमेशा मानवता- देश सेवा -धर्म सेवा को हमेशा सर्वोपरि माना इनका योगदान ऐसा जो भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा गया है इन्हीं के वंशज और समाज के गौरव भारत देश के कोने-कोने से लेकर विश्व में आधुनिक युग में भी अपनी कर्मठता मेहनत और साथ में बहादुरी से अलग पहचान बनाए हुए हैं गरियाबंद जिले के राजिम जिसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग राज कहा जाता है यहां पर और छत्तीसगढ़ में निवासरत मराठा समाज के द्वारा श्री खंडोबा मंदिर का स्थापना किया गया है जिसका स्थापना उत्सव हर वर्ष बहुत धूमधाम से मनाते हैं और इस वर्ष 22 वा स्थापना दिवस समारोह दिनांक 15 जनवरी 2023 को भव्य रुप से मनाया जाएगा।

प्रथम सोपान सामाजिक सम्मेलन एवं द्वितीय सोपान सामाजिक प्रमुखों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्बोधन..... इस बारे में राजिम मराठा समाज के अध्यक्ष ललित महाडिक महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री पालकर उपाध्यक्ष विनायकराव ढिगे महिला विंग उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा ढिगे सचिव अरविंद चौहान महिला विंग सचिव श्रीमती शैलजा शिंदे ने संयुक्त बयान में विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया प्रथम सोपान में 15 जनवरी को सामाजिक सम्मेलन में सुबह 11:00 बजे समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाडगे मुख्य अतिथि एवं महिला विंग प्रदेश इकाई अध्यक्ष श्रीमती कविता बाबर एवं विशेष अतिथि में प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष होंगे और समस्त मराठा समाज की बैठक होगी और सामाजिक परंपराओं एवं विधि विधान से पूजा पाठ का निर्वाह के साथ अतिथियों का उद्बोधन होगा इसके साथ बहुत ही खास कार्यक्रम मराठा समाज की शादी योग्य युवक-युवतियों का  परिचय सम्मेलन भी होगा, वही द्वितीय सोपान में दोपहर 2:00 बजे जनप्रतिनिधि  के रूप में मुख्य अतिथि अमरजीत भगत खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता अमितेश शुक्ला प्रथम पंचायत मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं वर्तमान विधायक राजिम क्षेत्र तथा विशेष अतिथि में श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम एवं राघोबा महाडिक पूर्व जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर एवं संरक्षक मराठा समाज राजिम होंगेl समाज के समस्त पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक बंधुओं और आमंत्रित जनप्रतिनिधि तथा अतिथियों से अपील की है समय पर कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लगाएंl

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads