*मुख्यमंत्री ने किया राजिम मे भगवान श्री राम की 25 फीट की भव्य मूर्ति का अनावरण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मुख्यमंत्री ने किया राजिम मे भगवान श्री राम की 25 फीट की भव्य मूर्ति का अनावरण*

 *मुख्यमंत्री ने किया राजिम मे  भगवान श्री राम की 25 फीट की भव्य मूर्ति का अनावरण*



 *राजिम चौबेबांधा नवागांव  मार्ग और नवीन मेला स्थल  से लक्ष्मण झूला तक पहुंच मार्ग का किया भूमि पूजन*




राजिम 

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजिम मेला स्थल के समीप पर भगवान श्री राम जी की 25 फीट ऊंची भव्य मूर्ति का अनावरण किया । इस अवसर पर उन्होंने राजिम चौबेबांधा नवागांव मार्ग 3.30 किलोमीटर की लंबाई सड़क के चौड़ीकरण व मजबूती करण के लिए भूमि पूजन किया ।साथ ही नवीन मेला स्थल राजिम से लक्ष्मण झूला पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई 3.7 किलोमीटर है उसका भी भूमि पूजन किया गया। ज्ञात है कि राम वनगमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत त्रिवेणी संगम राजिम भी शामिल है ।यहां मेला महोत्सव स्थल पर 25 फीट ऊंची भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया। ज्ञात है कि इसे 5 महीने की अल्पावधि में  तैयार किया गया है ।





इस भव्य एवं विशाल मूर्ति तैयार करने में ओड़िसा के  20 शिल्पकारों ने भूमिका निभाई है। इसे हाथ से तराश कर इसे छत्तीसगढ़ के बिल्हा  स्टोन से निर्मित किया गया है। इसे 8 फीट ऊंची नवनिर्मित चबूतरा में प्रतिस्थापित किया गया है। इसकी भव्यता देखते ही बनती है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads