ब्रह्माकुमारीज़ ओम शांति भवन इंदौर मे संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप मे मनाया इंदौर
ब्रह्माकुमारीज़ ओम शांति भवन इंदौर मे संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप मे मनाया
इंदौर
ओम शांति भवन इंदौर मे ब्रह्माकुमारिज के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप मे मनाया गया
इस अवसर पर इंदौर की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बी. के. आरती दीदी जी ने ब्रह्मा बाबा के साथ के कुछ अविश्मरणीय पलो को याद करते हुए कहा की ब्रह्मा बाबा का सम्पूर्ण जीवन प्रेरणा स्त्रोत हे ! परमात्मा का अनुभव करने के लिए हमें अपनी मन की स्तिथि को बहुत शक्तिशाली बनाना होगा,साथ हीं हम जितना जितना मन का मौन ओर मुख का मौन रखेंगे उतना हीं हमारे मन से व्यर्थ संकल्प विकल्प समाप्त होते जाएंगे !एवं हमारी सोच सकारात्मक बनती जाएगी
अतः हम आज के दिन यह संकल्प करे की सदैव सकारात्मक विचारधारा रखेंगे! जस्टिस भ्राता बी.डी. राठी जी ने बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की हम जितना आत्माभिमानी स्तिथि मे रहेंगे उतना हीं अपनी सर्व इन्द्रियों को कण्ट्रोल कर पाएंगे ! जैसे साइंस की शक्ति से आज हर कार्य संभव हुआ हे उसी प्रकार साइलेंस की शक्ति से हमारी एकग्रता बढ़ेगी ओर उस एकाग्रता से असंभव भी संभव हो पायेगा ! जैसे बाबा ने विश्व कल्याण के लिए अपना सर्वस्व समर्पण किया वैसे हीं हमें भी उनके पद चिन्हो पर चलना हे! समाजसेवी एवं न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर भ्राता सुरेश गुप्ता जी ने भी बाबा की जीवन कहानी का संक्षेप मे वर्णन करते कहा की ब्रह्मा बाबा वह इतिहास पुरुष हे जिसने इस विश्व के इतिहास मे अपनी एक अमिट छाप छोड़ी हे ! बाबा का सम्पूर्ण जीवन विश्व सेवा मे समर्पित था बाबा की शिक्षाओ को धारण कर आज पूरे विश्व मे लगभग 50 हज़ार ब्रह्मा कुमारी बहनो ने जीवन ईश्वर को समर्पित किया हे ऐसे पिताश्री को हम शत शत नमन करते हे!
कार्यक्रम मे बड़ी शंख्या मे लोग उपस्थित थे सभी ने ब्राह्मबाबा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की