ग्राम कन्हेरा में मड़ई मेला संपन्न,मड़ई मेला हमारे ग्रामीण संस्कृति का अंग है - बजाज - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम कन्हेरा में मड़ई मेला संपन्न,मड़ई मेला हमारे ग्रामीण संस्कृति का अंग है - बजाज

ग्राम कन्हेरा में मड़ई मेला संपन्न,मड़ई मेला हमारे ग्रामीण संस्कृति का अंग है - बजाज





नवापारा  /अभनपुर 

मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम कन्हेरा में आयोजित मड़ाई मेला में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि मड़ाई मेला हमारे ग्रामीण संस्कृति का अंग है तथा यह परंपरा सनातन काल से चली आ रही है, इस आयोजन से प्रेम भाईचारा विकसित होता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 पूरी दुनिया के लिए चुनौतियों भरा साल है चारों तरफ युद्ध आतंक व मंदी का दौर है इसके बावजूद भारत तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहा हैं । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष देवनंदिनी साहू, नंदकुमार साहू, पारसमणि साहू , धनेश्वरी निषाद , डॉक्टर मनीष साहू, भेखराम साहू, नेहरू साहू, चंद्रकांत सोनकर ,कोमल सोनकर, सीताराम साहू ,दिनेश कुमार साहू, प्रकाश चंद साहू, राजेंद्र वर्मा , रामजी साहू , राधे लाल साहू , उभय साहू , नंदकिशोर निषाद, विष्णु राम साहू, शंकर लाल निषाद, कमलेश साहू, यंजन साहू , पवन कुमार साहू, भानु प्रताप साहू , रामेश्वर साहू, पुष्पेंद्र साहू , भगत राम साहू , धीरेंद्र निषाद , टीकाराम , व्यासनारायण, सामंत निषाद, गुलाब साहू , रमाशंकर एवं फूलचंद साहू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । इस अवसर पर राउत नाचा का भव्य आयोजन किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads