*एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे रूपसिंग साहू*
*एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास पर रहेंगे रूपसिंग साहू*
गरियाबंद
भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू विकासखंड छुरा गरियाबंद एवं फिंगेश्वर के विभिन्न ग्रामों में एक दिवसीय दौरा करेंगे 15 जनवरी दिन रविवार को अपने ग्रह ग्राम देवगांव (बेलर) से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान होकर 11:00 बजे ग्राम करचाली (रानीपरतेवा) मे पहुंचकर पीला राम साहू के यहां जन्मोत्सव (छठी) कार्यक्रम में व भेंट मुलाकात कर शामिल होंगे तत्पश्चात सुबह 11:30 करचाली से प्रस्थान कर ग्राम पंक्तियां में भक्त माता राजिम जयंती समारोह कार्यक्रम में 12:00 बजे अतिथि के रूप में शामिल होंगे दोपहर 1:30 पर ग्राम पत्तियां से तत्पश्चात प्रस्थान कर ग्राम नागाबूड़ा (गरियाबंद) 2:30 पहुंचकर समस्त ग्रामवासी एवं प्रवचन कर्ता पंडित लोकेश मिश्रा महाराज जी के अथक प्रयास से नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होंगे दोपहर 3:30 बजे ग्राम नागाबूड़ा में ही नोहर नायक के यहां जन्मोत्सव आमंत्रण एवं छठी कार्यक्रम में शामिल होकर भेंट मुलाकात करेंगे शाम 4:30 बजे नागाबूड़ा से प्रस्थान कर ग्राम बलरामपुर (फिंगेश्वर) शाम 5:30 पहुंचकर भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के यहां दसगात्र कार्यक्रम मे शामिल होकर छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देगे व शोकाकुल परिवार जनों से भेंट मुलाकात कर कुशलक्षेम जानेंगे। यह जानकारी भानुप्रताप साहू ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।