विकासखंड मुख्यालय कार्यक्रम में शान से लहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर मशाल प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
विकासखंड मुख्यालय कार्यक्रम में शान से लहराया तिरंगा
आरंग
जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व विकासखंड मुख्यालय कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अरुंधती देवी मैदान में गरिमा मय सांस्कृतिक छटा के साथ मनाया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने गगनभेदी राष्ट्रीय नारों के साथ ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान,ध्वज सलामी एवम राष्ट्रीय एकता की प्रतीक मशाल प्रज्वलित की गई।
जिसे राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शाला नायक_ नायिका के द्वारा दौड़ के माध्यम से प्रदर्शित की गई एवं मार्च पास्ट के साथ विद्यार्थियों ने कदमताल करते हुवे अपने शौर्य साहस एवं पराक्रम का प्रदर्शन किया, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत की प्रस्तुति छात्राओं ने की । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष आरंग चंद्रशेखर चंद्राकर ने अमर शहीदों को नमन करते हुवे बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें देश का भावी भविष्य बताया, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका उपाध्यक्ष नरसिंह साहू, पार्षद गण क्रमशः धनेश्वरी खिलावन निषाद, दीक्षा सूरज सोनकर समीर सगीर गोरी, शरद गुप्ता (जीतू), गौरी बाई देवांगन, ममता जितेंद्र शर्मा, दीपक चंद्राकर, राम मोहन लोधी आदि एवं एल्डरमैन गणेश बांधे, राजेश्वरी साहू उपेंद्र साहू भरत लोधी एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण केके चंद्राकर, भारती देवांगन सुश्री चंद्रकला साहू,अब्दुल कादिर,रहमत उल्ला खान, तुलसी पटेल, सजल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, सतीश चंद्राकर डॉक्टर भारद्वाज, पप्पू तंबोली , सागर जोशी , टिकेश्वर गिलहरे, सलमान खान, नंदा यादव, सीताराम साहू रवि कुमार साहू जगदेव साहू, भीम जलक्षत्री,नरेंद्र लोधी, रवि साहू, मंजू चंद्राकर, अमन रजा , सुदामा पाल, सीताराम साहू, ऋषभ गोस्वामी, सदाराम जलक्षत्रि, शांति बाई लोधी, राज कुमार बंजारे, हेमलता लोधी , मीना सोनी, आचू देवांगन,पंकज साहू, एवं गणमान्य नागरिकों की अच्छी उपस्थिति रही, वही देश भक्ति से भरे हुए गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें सृजन सोनकर विद्या मंदिर, अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अरुंधती देवी उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय(आत्मानंद), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक लोधी पारा आरंग, सरस्वती शिशु मंदिर आरंग,शासकीय प्रायमरी व पूर्व माध्यमिक सदर की सहभागिता रही। सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर अरुंधती अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र जिन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान पर रहे उन्हें भी प्रमाण पत्र के माध्यम से सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक शिक्षक अरविंद वैष्णव के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन अरुंधती विद्यालय प्राचार्य हरीश शर्मा ने किया तथा इस अवसर पर तहसीलदार विनोद साहू , सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक, सृजन प्राचार्य यशोदा योगी, नगर पालिका से अनुभव साहू, पोषण साहू घनश्याम साहू , तहसील से राकेश साहू ,संदीप चंद्राकर एवं शिक्षक गण लोकेश्वर साहू, सिनी मैथ्यूज स्मिता रघुवंशी कमलेश साहू, रेणुका वर्मा, युवराज मिश्रा, आकाश विश्वास, व्यायाम शिक्षक द्वय प्रीति साहू व जगदीश कुर्रे ,पवन साहू, चित्रा देवांगन, विद्या चंद्राकर, हीरा साहू ,गोपी गुप्ता गणमान्य नागरिक गण, युवाओं आदि सभी के साथ नगर पालिका,तहसील,जनपद, शिक्षा,चिकित्सा, पोलिस प्रशासन आदि की सहभागिता रही ।