कांगेर वैली अकैडमी के बच्चे वन चरौदा शैक्षणिक भ्रमण से हुए प्रफुल्लित
कांगेर वैली अकैडमी के बच्चे वन चरौदा शैक्षणिक भ्रमण से हुए प्रफुल्लित
आरंग
कांगेर वैली अकैडमी अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायपुर के पूर्व माध्यमिक के लगभग 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने जिला के मॉडल गांव बन चरोदा का शैक्षणिक भ्रमण किया एवं महानदी की गोद में बसे वन चरोदा की प्राकृतिक सुंदरता एवं विशाल गार्डन एवं गौठान देखकर प्रफुल्लित हुवे, साथ ही जब बन चरौदा की प्राथमिक स्कूल की गतिविधियों को देखा तो उनका मन नृत्य करने के लिए नाच उठा और जब बन चरौदा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुआ नृत्य के माध्यम से अपनी कला कौशल दिखाई तो अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने भी अपनी सहभागिता दी तथा वहां के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्राथमिक स्कूल की बेहतर पेयजल व्यवस्था, डिजिटल टेक्निक, एलईडी, सुसज्जित प्रिंट रिच वातावरण एवं विशाल शेड तथा प्लेग्राउंड को देखकर हर्षित हो उठे इस अवसर पर ग्राम सरपंच कृष्ण कुमार साहू, गोपी राम साहू, विक्रम साहू, पालक समिति के सदस्य सहित प्रभारी प्रधान पाठक दीपक दुबे, राजेंद्र ओगरे, योगेश साहू आदि की भी उपस्थिति रही ।