भ्रष्टाचार --प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पोंड़ मे लगातार हो रहे भ्रष्टाचार- व्यवस्थापक नरसिंग साहू को निलंबित करने लिखा कलेक्टर को शिकायती पत्र - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भ्रष्टाचार --प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पोंड़ मे लगातार हो रहे भ्रष्टाचार- व्यवस्थापक नरसिंग साहू को निलंबित करने लिखा कलेक्टर को शिकायती पत्र

भ्रष्टाचार --प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पोंड़ मे लगातार हो रहे भ्रष्टाचार- व्यवस्थापक नरसिंग साहू को निलंबित करने लिखा कलेक्टर को शिकायती  पत्र


 

 ब्यारा मे रखे सोसायटी के चूमडी  मे भरे धान 

पोंड -चम्पारण(अभनपुर)

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पोंड़ के व्यवस्थापक नरसिंग साहू एवं प्राधिकृत अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा द्वारा समिति में लगातार किए गए घोर लापरवाही व अनियमितताओं की उप पंजीयक एवं कलेक्टर को शिकायत करते हुए पूर्व संचालक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष खोरबाहरा राम साहू ने व्यवस्थापक नरसिंह साहू को निलंबित करने तथा ओम प्रकाश वर्मा को पद मुक्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

 इस संबंध में खोरबाहरा राम साहू ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों में किसानों को अपने घर से धान लाने के लिए कोई भी समिति में पूर्व से बोरी देने का कोई प्रावधान नहीं है, अभी तक यही व्यवस्था है कि किसान अपना धान अपने स्वयं के बोरी में भरकर केंद्र तक धान लाकर ढेर करते हैं जिसको समिति के कर्मचारी द्वारा क्वालिटी चेक करने के बाद सरकारी समिति के द्वारा धान भरने बोरी दिया जाता है जिसके बाद कांटा तौल का काम होता है।



 साहू ने कहा कि सहकारी समिति पोंड़ के व्यवस्थापक नरसिंग साहू ने समिति के प्राधिकृत अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा को उनके घर से धान भरकर लाने के लिए समिति के करीब 261 बोरी उपलब्ध करा कर उसी बोरी में धान भरकर खरीदी केंद्र लाया गया जो नियमानुसार उचित नहीं है। ओम प्रकाश वर्मा जो स्वयं प्राधिकृत अधिकारी हैं और जब किसी अन्य किसानों को यह सुविधा नहीं है तो फिर  स्वयं  को नियम विपरीत कार्य नहीं करना चाहिए था, ऐसा प्रतीत होता है कि समिति व्यवस्थापक एवं प्राधिकृत अधिकारी दोनों आपसी मिलीभगत कर यह कृत्य किया है यदि इस बात का उजागर नहीं होता तो निश्चित रूप से धान का बिना क्वालिटी चेक किए तथा बिना काटा तौल किए अपने मनमर्जी धान खरीदी की पुष्टि कर देते।

 खोरबाहरा साहू ने पूर्व में किए गए शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यवस्थापक नरसिंग साहू द्वारा पूर्व में भी अपनी ही पत्नी श्रीमती उत्तरा साहू के नाम से प्लास्टिक चुमड़ी, बांस,बल्ली खरीदी फर्जी बिल के साथ ही और अनेकों सामग्रियों परिवहन एवं अन्य कार्यों के नाम पर फर्जी बिल बनाकर समिति को आर्थिक क्षति पहुंचाया है। जिसकी शिकायत भी दिनांक 9/12/ 2022 को किया जा चुका है।

 इसी प्रकार से व्यवस्थापक नरसिंग साहू द्वारा बनाए गए अनेकों फर्जी बिल में प्राधिकृत अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा का ट्रैक्टर नंबर का उल्लेख है साथ ही समिति में ओम प्रकाश वर्मा द्वारा पूर्व में भी किए गए अवैधानिक अनैतिक दुराचार के तहत उनके ऊपर लगे अपराधिक धारा के संबंध में भी पूर्व के शिकायत में उल्लेख है। उपरोक्त अनियमितता को ध्यान में रखते हुए कृषि साख सहकारी समिति पोंड़ के व्यवस्थापक नरसिंग साहू को निलंबित करते हुए प्राधिकृत अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा को पद मुक्त करने की मांग किया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads