जवाहर नवोदय चयन परीक्षा के अधिकाधिक पंजीयन के लिए विकासखंड प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा के अधिकाधिक पंजीयन के लिए विकासखंड प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
आरंग
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा सत्र 2023_ 24 कक्षा छठवीं प्रवेश के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग निहाली प्रसाद कुर्रे के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शैक्षिक हाल में समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक संस्था प्रमुख एवं संकुल समन्वयक गणों की आवश्यक बैठक आहूत की गई इस अवसर पर उपस्थित सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक ने प्रेरित करते हुए कहा कि पिछले सत्र में आरंग विकासखंड से 27 विद्यार्थियों का चयन सराहनीय उपलब्धि रही अतः इस सत्र के लिए जोरदार तैयारी के साथ 10% अधिक पंजीयन के लिए अधिकतम प्रयास करे, वही प्रशिक्षण अधिकारी प्रदीप बी पारखी, एचके चंद्राकर एवं एमके मानिकपुरी नेविस्तार से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ऑनलाइन पंजीयन 1 जनवरी से प्रारंभ है तथा पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी एवं नवोदय परीक्षा 29 अप्रैल 2023 शनिवार को आयोजित होगी।
उन्होंने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को क्रमशः समझाते हुए बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2011 से पहले एवं 30/4/2013 के बाद का नहीं होना चाहिए, साथ ही अभ्यर्थी एवं अभिभावक के हस्ताक्षर के साथ-साथ अभ्यर्थी का फोटोग्राफ एवं प्रधान पाठक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी, संस्था प्रमुखों के द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान करते हुए बताया गया कि यदि आधार संख्या नहीं है तो सक्षम सरकारी अधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र मान्य होगा एवं एवं हेल्पलाइन नंबर 94063 54240 तथा 90093 32957 पर संपर्क किया जा सकेगा उन्होंने पंजीयन की धीमी प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही! इस अवसर पर गर्ल्स प्राचार्य सरोजिनी केरकेट्टा, वरिष्ठ व्याख्याता दिलीप राहंगडाले एवं सहयोगी द्वय शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं सी ए सी हरीश दीवान तथा संस्था प्रमुख व शिक्षक भीखम चंद देवांगन, फागूराम देवांगन, जया वर्मा,इंदिरा साहू, छोटू राम साहू, गोपाल चंद्राकर, लोचन साहू,चंद्रप्रकाश साहू ,लक्षण लहरी, मृणाल पांडे, अर्चना दास, नीतू अग्रवाल, सोहद्रा वर्मा ,लता चंद्राकर, शीला गुरु गोस्वामी, इंदिरा साहू, भूषण जलक्षत्री,आशीष बघेल,अभिषेक तिवारी,गिरिजाशंकर अग्रवाल आदि एवं 48 संकुल समन्वयक गण दीपक दुबे, जितेंद्र शुक्ला, प्रहलाद शर्मा, प्रफुल्ल मांझी, नेत्र चंद्र जोशी , अमित अग्रवाल, नूतन मांडल, सुरेंद्र चंद्रसेन, शेख मोहम्मद, अनिल चतुर्वेदी, विजय देवांगन,ताराचंद साहू,पोखन साहू,सुनील पटेल,धनंजय साहू, कुसुमलता कुर्रे, सहायक ग्रेड 2 केशव डहरिया, पी डी मानिकपुरी आदि सभी की उपस्थिति रही ।