आरंग क्षेत्र मे माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में माताओं ने उत्साह से लिया भाग
आरंग क्षेत्र मे माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में माताओं ने उत्साह से लिया भाग
आरंग
शासकीय प्राथमिक शाला बकतरा विकासखंड आरंग में अंगना में शिक्षा के अंतर्गत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ माताओं के लिए खेल गतिविधियां आयोजित की गई माताओं ने वर्गीकरण, रंगों की पहचान , विभिन्न सब्जियों के माध्यम से शिक्षण एवं स्वयं ही प्रेरित हो घरेलू सामानों के माध्यम से घर पर बच्चों को शिक्षण हेतु प्रेरित करने की दिशा में नवाचार का संदेश दिया ।
इस अवसर पर माताओं कुंती निषाद, सती ढीमर, भूमिका साहू, रेखा रात्रा, रीना चतुर्वेदी, वीणा साहू, बसंती ढीमर, लीला भारती, मालती पटेल आदि की सहभागिता रही, स्मार्ट माताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया, तथा शाला परिवार क्रमशः प्रधान पाठक होमेश्वर प्रसाद वर्मा, शिक्षक गण सुशील कुमार निषाद, नीतू अग्रवाल, इंद्राणी वर्मा, गौरी बरमाल सहित मध्यान भोजन स्व सहायता समूह की भी उपस्थिति रही ।