*बरोंदा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*बरोंदा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*अंजय शुक्ला ने की 11 हजार का पुरस्कार व शील्ड देने की घोषणा*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का ग्राम बरोंदा में भाजपा नेता अंजय शुक्ला ने शुभ्रंभ किया
इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक भाजपा नेता अंजय शुक्ला सामिल हुए भाजपा धरसीवा मंडल के अध्यक्ष रोबिन साहू,प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ संध्या तिवारी, सरपंच श्रीमती दामिनी महिलांग, उप सरपंच भागवत साहू, पूर्व सरपंच खोमन लाल साहू, अध्यक्ष साहू समाज उमराव साहू, गोपेश साहू पार्षद, सुनील शर्मा जिला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण युवा मोर्चा, ऋषभ वर्मा, निरंजन साहू व समस्त पंच गण भी सामिल हुए।कार्यक्रम के आयोजक युवा गणेश उत्सव समिति बरोदा के सभी सदस्य खोमेश साहू, कोमल साहू, शिखर साहू, आर्यन साहू,अंकित साहू, नितीन साहू, ताम्रधव्ज साहू, तामेस्वर साहू, विकी साहू, राकेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता मे कुल 16 टीम विभिन्न क्षेत्रों से भाग ले रही है,पहले दिन महिला वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता अंजय शुक्ला ने 11हजार का पुरस्कार व शील्ड अपनी ओर से देने की घोषणा की