*नव वर्ष में हुवा राजिम के कौर हॉस्पिटल में फ्री चेकअप* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नव वर्ष में हुवा राजिम के कौर हॉस्पिटल में फ्री चेकअप*

 *नव वर्ष में हुवा राजिम के कौर हॉस्पिटल में  फ्री चेकअप*



राजिम 

कौर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल राजिम में नव वर्ष के पावन अवसर पर गर्भवती माताओं का निशुल्क चेकअप वबसिकलिंग जांच शिविर का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम का प्रारंभ शक्तिस्वरूपा माता  दुर्गा के पूजा अर्चना से कि गई।



कौर हॉस्पिटल के सभी स्टाफ व गर्भवती माताओ ने मिलकर पूजा कर निःशुल्क स्वास्थ्य  शिविर का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सभी गर्भवती माताओं का क्रमबद्ध तरीकों स्वास्थ्य का चेकिंग किया गया तत्पश्चात उसके माता और बच्चे के स्वस्थ रहने के लिए डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम द्वारा सभी को आवश्यक सलाह दिया गया । सभी गर्भवती माताओं को सफल प्रसव के तरीके से अवगत कराया गया व क्या क्या सावधानियां बरतने की आवश्यकता होते है सभी को समझाया ।तत्पश्चात नव वर्ष हर्ष उल्लास के साथ कौर हॉस्पिटल के सभी स्टाफ परिवार व उपस्थित सभी गर्भवती माताओं के साथ कौर हॉस्पिटल राजिम ने नव वर्ष को एक नए उत्साह के रूप में मनाने का प्रयास किया तत्पश्चात उपस्थित सभी गर्भवती माताओं के लिए स्वल्पाहार वह हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के लिए स्वल्पाहार का व्यवस्था किया गया वह सभी को हॉस्पिटल द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुविधा का जनकारी दिए गई । हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर गुरप्रीत कौर मैडम ने बताया कि अब तक अनेक परिवार निःशुल्क डिलीवरी, कौर हॉस्पिटल राजिम के माध्यम से करा चुके हैं और अनेक परिवार इस सुविधा का तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाए मातृत्व शक्ति को बढ़ावा व बेटी बचाओ  अभियान को संचालित कर एक नारी होने के नाते अन्य नारी बेटी बहन का संरक्षण के लिए हमारे कौर हॉस्पिटल का यहां एक सहयोग के रूप में चलाया जा रहा सुविधा है जिसका उद्देश्य मातृत्व शक्ति का संरक्षण संवर्धन व सशक्तिकरण है वह कौर हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं को सभी को अवगत कराया गया। सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना  आयुष्मान कार्ड से ईलाज सुविधा की हॉस्पिटल द्वारा पत्र रोगियों को दिया जाता है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads