इन रुटो मे यातायात रहेगा बाधित --साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली कार्यक्रम में आम यातायात के लिए बाधित रहेगा* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

इन रुटो मे यातायात रहेगा बाधित --साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली कार्यक्रम में आम यातायात के लिए बाधित रहेगा*

इन रुटो मे यातायात रहेगा बाधित --साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली कार्यक्रम में आम यातायात के लिए बाधित रहेगा*



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

दिनांक 3 जनवरी 2023 को साइंस कॉलेज ग्राउंड रायपुर में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोगों का सम्मिलित होना प्रस्तावित है इस दौरान *आश्रम तिराहा से एनआईटी, टाटीबंध से एम्स एवं गोल चौक से साइंस कॉलेज की ओर मार्ग आम यातायात के लिए बाधित रहेगा।* 


उक्त जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस द्वारा डायवर्सन प्लान बनाया गया है जिनमें *निम्नलिखित मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगा: -* 

01. आश्रम तिराहा से एनआईटी की ओर।

02. टाटीबंध चौक से एम्स की ओर।

03. शहीद युगल किशोर मार्ग गोल चौक रोहिणी पुरम से साइंस कॉलेज की ओर। 


उपरोक्त मार्गों से होकर आवागमन करने वाले आम वाहन चालकों से अपील है कि जन अधिकार महारैली कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधाओ से बचने के लिए उपरोक्त मार्गों के अतिरिक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर आवागमन करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads