अभनपुर क्षेत्र मे अवैध मुरम खनन जोरो पर अधिकारियो के सुस्त रवैया से शासन को रायल्टी मे घाटा,महानदी मुख्य नहर के तट को भी नहीं छोड़ा
अभनपुर क्षेत्र मे अवैध मुरम खनन जोरो पर अधिकारियो के सुस्त रवैया से शासन को रायल्टी मे घाटा,महानदी मुख्य नहर के तट को भी नहीं छोड़ा
पोंड -चम्पारण/अभनपुर
अभनपुर क्षेत्र मे लगातार मुरम माफिया सक्रिय होकर जहां तहा लगातार मुरम का अवैध खनन व परिवहन जारी है, साथ ही खनिज विभाग रायपुर को सुचना मिलने के बाद भी अधिकारियो द्वारा झाकने तक भी नहीं पहुंचते।अभनपुर क्षेत्र मानो मुरम माफिया का गढ सा बन गया है और जहाँ पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मुरम माफियों के आपसी साठ गाठ से शासन को चूना लगाने मे कोई कसर नहीं छोड़ा है।
अभनपुर के समीप ग्राम पंचायत थनौद मे अवैध तरिके से खंडवा से नवागांव सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा बेतहाशा मुरम निकासी कर समीप किसान के खेतो को भी नहीं छोड़ा साथ ही महानदी मुख्य नहर के तट से भी मुरम की अवैध परिवहन किया जा रहा है इसकी शिकायत भी सम्बन्धीय विभाग को दिया गया है अब देखना है की आखिर इस पर क्या कार्यवाही करता है।