छुरा -आईएसबीएम विवि में वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छुरा -आईएसबीएम विवि में वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता

 छुरा -आईएसबीएम विवि में वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता



तेजस्वी /छुरा

- आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ के स्कूल ऑफ इन्फाॅरमेशन टेक्नाॅलाजी विभाग के द्वारा वेबसाइट डिजायनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव  ने सिस्टम डेवेलोपमेंट लाइफ साइकल  पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताए कि वेब साइट यूजर फ्रेंडली, इन्फरमेटिव, एवं क्रियेटिव होना चाहिए। कस्टमर रिक्वायरमेंट का एनालिसिस करके टेक्नालाॅजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।




विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हूए बताया कि कैसे वेब साइट को और अच्छा और अत्यधिक उनयोगी बनाया जा सकता है। विभागाध्यक्ष ने सभी छात्र छात्राओं को वेब डिजाइनिंग एवं साॅफटवेयर डेवेलोपमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करते रहने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में क्रमशः पीडीसीए की छात्रा हेमा शर्मा प्रथम, शाहेयमन द्वितीय एवं बी.सी.ए. के यूवराज यादव ने तृतिय स्थान प्राप्त किया। स्कूल ऑफ इन्फाॅरमेशन टेक्नाॅलाजी विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के तकनीकी विकास एवं जाॅब की तैयारी के लिए लगातार इस क्षेत्र में काम किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में  विभाग के प्राध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads