*राजिम में सड़कों का होगा डामरीकरण विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने किया भूमिपूजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*राजिम में सड़कों का होगा डामरीकरण विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने किया भूमिपूजन*

 *राजिम में सड़कों का होगा डामरीकरण विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने किया भूमिपूजन*



राजिम 

आगामी राजिम माघी पुन्नी मेला को ध्यान में रखकर राजिम के सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा. प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल ने आज पंडित श्यामाचरण चौक राजिम में भूमिपूजन किया। ज्ञात है कि इस वर्ष राजिम मांघी पुन्नी मेला 5 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा। मेले में  लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है ।श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए  पांच स्थानों पर सड़कों का डामरीकरण किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ 29 लाख 86  हजार की राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर श्रीमती पदमा दुबे, विकास तिवारी, गिरीश रजानी ,सुनील तिवारी, प्रीति पांडे सहित नागरिक गण एवं पी डब्ल्यू डी के  अधिकारी मौजूद थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads