खंडवा से नवागांव सड़क निर्माण गुणवात्तहीन, निर्माण के कुछ माह बाद उखड़ने लगे, विभागीय अधिकारी सुस्त - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

खंडवा से नवागांव सड़क निर्माण गुणवात्तहीन, निर्माण के कुछ माह बाद उखड़ने लगे, विभागीय अधिकारी सुस्त

 खंडवा से नवागांव सड़क निर्माण गुणवात्तहीन, निर्माण के कुछ माह बाद उखड़ने लगे, विभागीय अधिकारी सुस्त



पोंड -चम्पारण/अभनपुर


निर्माण के दौरान विभागीय अधिकारियो के देख रेख मे ही निर्माण कार्य होता है पर अधिकारी ही सुस्त रहे तो ठेकेदार की मनमानी बढ़तें जाते है।





यही मामला खंडवा से नवागांव सड़क निर्माण मे देखा गया जो सड़क निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़क उखड़ना शुरू हो गया, जिसकी शिकायत फोन से अभियंता चंदेल को दिया पर अधिकारी द्वारा सुना अनसुना कर कोई कार्यवाही नहीं किया।

आपको बता दे की सड़क निर्माण के लिए पुराने बने सड़क को पूरा निकाला जाता है पर ठेकेदार द्वारा इन सब कार्यों को न कर पुराने बने सड़क पर ही ऊपरी परत चढ़ा दिया जो अब उखड़ने लगे जो ठेकेदार द्वारा लगातार मरम्मत करने मे लगे हुए है। पर शासन के विभागीय अधिकारी द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।

यही माना जा सकता है की गुणवत्ताहिन् सड़क बनने पर, अधिकारी ठेकेदार पर मेहरबान है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads