*सहायक प्राध्यापक लोमश कुमार साहू साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित*
*सहायक प्राध्यापक लोमश कुमार साहू साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित*
पोंड -चम्पारण /अभनपुर
साहित्य समाज का दर्पण होता है क्योंकि विभिन्न साहित्य के माध्यम से समाज को निरंतर विकास के क्षेत्र में नई दिशा मिल पाती है शब्दों की मोतियों को विचारों के सागर से चुनकर माला के रूप में परिणित करने वाले साहित्यकार समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं साहित्य लेखन के क्षेत्र में विभिन्न विषयों को लेकर के अपने लेख के माध्यम विचार उन्मुक्त करने वाले नवोदित रचनाकारों और साहित्यकार श्री लोमश कुमार साहू सहायक प्राध्यापक शिक्षा संकाय सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा को विधा प्रकाशन उत्तराखंड द्वारा साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
विधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलन ख्यालों की मोती में श्री लोमश कुमार साहू की मौलिक रचनाएं "देश प्रेम" और "मेरी प्यारी मां" को शामिल करते हुए लेखन के माध्यम से उत्कृष्ट और अवदान करने के लिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया है। विदित हो कि नवोदित साहित्यकार और रचनाकार के रूप में पहचान बनाने वाले श्री लोमश कुमार साहू कविता एवं कहानी दोनों ही विधाओं में मौलिक रचनाओं के लेखन का कार्य करते हैं। इनके मौलिक रचनाओं में महिला सशक्तिकरण, ऐ युवा जाग, जरा सी सोच जरा सी कोशिश, बस चलता चला चल, कुदरत का करिश्मा, चिताओं को तरसती लाशें,मजबूर किसान, आओ कुछ नया करें, जातिवाद का अंधेरा, कहती स्वर की धारा,जब तुम मेरे साथ हो,मंजिलों का सफर,सच का आईना, प्रमुख है। इन्हें लेखन के क्षेत्र में वागेश्वरी सम्मान, सरस्वती सम्मान, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान शिक्षण के क्षेत्र में, पर्यावरण मित्र सम्मान पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के क्षेत्र में से भी सम्मानित किया जा चुका है। सहायक प्राध्यापक के रूप में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा शिक्षा संकाय में कार्यरत श्री लोमश कुमार साहू को इस उपलब्धि के लिए परिवारजनों, मित्रगणों, ग्रामवासियों एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए गए।