*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरोरा इकाई ने मनाया युवा दिवस*
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरोरा इकाई ने मनाया युवा दिवस*
*सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही प्रतिभावान बच्चों का किया गया सम्मान*
भरत कुम्भकार /खरोरा -
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरोरा इकाई व्दारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के जयंती पर आज युवा दिवस मनाया गया। स्थानीय मंगल भवन में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के पुजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गईं।
कार्यक्रम के दौरान खरोरा हाईस्कूल, शिशु मंदिर एवं रियल पब्लिक स्कूल के बच्चों व्दारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रयासों से दुनिया के कोने कोने में भारतीय संस्कृति व सभ्यता का प्रचार प्रसार हुआ हैं, उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, सेवानिवृत्त शिक्षक सिताराम यादव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहॉ की युवाओ को स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की ज़रूरत है, क्योंकि युवा देश के भविष्य हैं जब युवा सही दिशा पर चलते हैं तो इससे देश का भविष्य समृद्ध और मज़बूत होगा। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय रेलवे बोर्ड के सदस्य डॉ गुलाब टिकरिहा, तिल्दा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, उपप्राचार्य हरीस देवांगन, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अश्वनी पाटकर, पुर्व सैनिक डी. आर. वर्मा, पुर्व पार्षद विकास ठाकुर, विद्यार्थी परिषद के ज़िला संयोजक राधेश्याम साहू आदी अतिथियों व्दारा खरोरा सहित आस-पास के स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुर्व सैनिक महेश वर्मा, खिलेन्द्र सिंह वर्मा, टेकराम वर्मा, हितेश सेन सहित नगर सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे इनका विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व्दारा शाल श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुबोध सेन, सुमीत सेन, जयप्रकाश वर्मा, देव देवांगन, आकाश गिल्हरे, तामेश्वर मरकाम सहित विद्यार्थी परिषद के ज़िला सहसंयोजक अंजली गिरी, नगरमंत्री जानी डहरीया, शेलप्रभा देवांगन, काजल देवांगन, शिवम साहू, कोमल नायक, कुलदीप जांगड़े, हेमंत देवांगन, गणेश देवांगन, हेमराज सेन, सन्नी सिन्हा, लिलेश साहू, युवराज साहू, ठाकुर देवांगन, आदी लोगों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।