मकर संक्रन्ति मिलन समारोह चिर्राझरन में उमड़े श्रद्धालु
मकर संक्रन्ति मिलन समारोह चिर्राझरन में उमड़े श्रद्धालु
राजिम(बेलटुकरी)
पर्यावरण प्रकृति संरक्षण समिति चिर्राझरन
द्वारा, मकर सक्रांति के अवसर पर 14
जनवरी 2023 शनिवार को विराट मेले का
आयोजन किया गया। 15 वे वर्ष के इस
आयोजन में लोगों की भीड़ देखते ही बन
रही थी।
भगत देवरी व सांकर से15
किलोमीटर दूर छोटे लोरम वह बड़े लोरम
के मध्य स्थित यह छोटी सी पहाड़ी जिसे
लोग प्राचीन समय में निर्गुण और सगुण
धारा के साधु-संतों की तपस्थली के रूप में
जानते हैं, अब दूर दूर तक चिर्राझरन के नाम से
विख्यात हो चुकी है। पर्यावरण प्रकृति
संरक्षण समिति द्वारा प्रतिवर्ष मकर
सक्रांति पर आयोजित मेले का कारण अब
चिर्राझरन आस्था के साथ-साथ एक
दर्शनीय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है।
इस मेले में सगुण और निर्गुण भक्ति धारा
के संतों का समागम होता है। इस अद्भुत
स्थल की खोज करने वाला श्री रामशरण
साहू ने बताया सन 2009 में इस मेले की
शुरुआत हुई थी तब से हर साल इसी खास
तिथि पर यहां मेला लगता है। उन्होंने
बताया कि हमने इसे मकर मिलन
समारोह चिर्राझारन का नाम दिया है। सन
2017 से हमने हमारे मार्गदर्शक व अभिन्न
साथी प्रसिद्ध रामायणी स्व. श्री सियाराम
पटेल की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 'स्व. सिया
राम पटेल शब्द साधक सम्मान" देना शुरू
किया जो अब तक कवि मीर अली
मीर, स्व. श्री नरेश दुबे "नवनीत "(कवि),
डॉ. चितरंजन कर ( प्रसिद्ध भाषाविद् व
साहित्यकार), श्री नंदकुमार साहू
(रामायणी) श्री गौतम जैन (रामायणी)
को दिया जा चुका है। इस बार यह सम्मान
प्रसिद्ध गोसेवक व बिद्या देवी गौशाला
तेंदू कोना के संचालक श्री गणेश अग्रवाल
को प्रदान किया गया। इसी वर्ष से शुरू
बाबा निरंजन दास रत्न- सम्मान, ओजस्वी
संत बाबा योगेंद्र दास जी आश्रम
(दुरूगपाली) को प्रदान किया गया। दोनों
सम्मान समिति द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
13 जनवरी को कलश यात्रा व रात्रि
कालीन सत्संग के पश्चात 14 जनवरी को
सुबह योग शिविर का आयोजन योग
शिक्षक श्री गणेश साहू जी ( पतंजलि
परिवार) द्वारा किया गया। तत्पश्चात झरन बाबा
का महा अभिषेक व महाआरती और साथ
ही खिचड़ी प्रसाद का वितरण हुआ। प्रति
वर्ष की भांति इस बार भी यहां का
बहुचर्चित कार्यक्रम कवि सम्मेलन का
आयोजन जिसमें राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने
कवि श्री अजय अटपटु के शानदार
संचालन में श्री प्रवीण प्रवाह (पिथौरा), श्री
हबीब खान समर (बागबाहरा), श्री राकेश
जैन (खरियार रोड ) के साथ नवोदित
रचनाकार श्री सफल भोई, श्री डिजेन्द्र कुर्रे,
श्री मानक मगन श्री धनीराम नंद
मस्ताना, बाल-कवि रामेश्वर साहू
बेलटुकरी (राजिम) ने काव्य पाठ किया। क्षेत्र के साधु-संतों के साथ-साथ पूज्यपाद स्वामी नरसिंह दास जी महाराज (आश्रम गोपपुर) के विशेष आतिथ्य में मकर मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आभार प्रदर्शन समिति के संस्थापक श्री रामशरण साहू ने किया। इस आयोजन की व्यवस्था में समिति के श्री सरजू तिवारी, श्री श्यामसुंदर पात्र, श्री संपत प्रधान, श्री संतोष बेहरा, श्री दयानिधि प्रधान, श्री वशिष्ठ सिदार, श्री दीपक साहू श्री चतुरदास जी व आसपास के ग्राम वासियों की सक्रिय भूमिका रही।