*माँ रमई पाठ धाम आस्था का केंद्र है रूपसिंग साहू*
*माँ रमई पाठ धाम आस्था का केंद्र है रूपसिंग साहू*
फिंगेश्वर
रूपसिंग साहू भाजपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने अपने कार्यकर्ता एवं पंच सरपंच व स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम सोरिद मे स्थित माँ रमई पाठ मंदिर में पूजा अर्चना कर अंचल प्रवास के दौरान क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि की कामना की साथ ही मंदिर समिति द्वारा श्री साहू जी का श्रीफल व गुलाल लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया एवं समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर स्थल पर धर्मशाला की मांग रखी गई।
जिसमें साहू जी ने कहा कि जल्दी ही पर्यटन विभाग के सचिव छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे कि जल्द से जल्द धर्मशाला निर्माण हो व मंदिर प्रांगण में श्री साहू जी को उद्बोधन के लिए कहा गया अतिथि उद्बोधन के दौरान साहू ने कहा कि माता सीता का पावन धाम रमई पाठ आदिवासी अंचल में पहाड़ियों एवं वन स्थल पर प्राकृतिक प्रदत निर्मल पावन गंगा की धारा की तरह आम वृक्ष में अवरिल कलरद निरंतर बारहमास प्रवाहित होती रहती है यह प्राचीन देव प्रतिमाएं विराजमान हैं यह स्वयं शंभू शिवलिंग रमई माता विष्णु जी काल भैरव नरसिंह भगवान हनुमान जी का विशाल प्रतिमा प्राकृतिक स्थल को निखारने एवं दर्शनार्थियों को भावनाओं के अनुरूप श्री राघवेंद्र सरकार की मंदिर एवं बजरंगबली का मंदिर तथा शेष सैया पर भगवान विष्णु की प्रतिमा विराजमान की गई है इस घनघोर वन पहाड़ पर अद्भुत दुखहरण करने वाली औषधियां एवं जड़ी-बूटी से भरा हुआ है ममता की मूर्ति मनोकामना पूर्ति करने वाली माता के आशीर्वाद से हजारों माताओं के गोद पर आज किलकारियां सुनाई देती है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण हजारों की संख्या में चढ़ावे का संकल्प हमारा ध्यान आकर्षित करता है साथ ही उपस्थित गैंदलाल पटेल अध्यक्ष रमई पाठ मंदिर समिति, जीवन लाल साहू सचिव, मनीराम यादव अध्यक्ष यादव समाज, बेदराम नंदे ग्राम प्रमुख, तिलकराम सिन्हा, कृष्णा किशन सिन्हा,रेवाराम, राजकुमार निषाद, डोमार सेन, गणेशराम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पंक्तियां,राधे दीवान सरपंच ग्राम पंचायत नवापारा, हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा, देवनाथ ध्रुव सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत द्वारात्तरा,भरत साहू,रूपनाथ बंजारे,भानु प्रताप साहू पंच,देवनारायण साहू पंच,नानक राम साहू, चंदूलाल साहू,मोनू साहू, हृदयराम विश्वकर्मा,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।