रामचरितमानस जीवन प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है- धनेंद्र साहू
रामचरितमानस जीवन प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है- धनेंद्र साहू
(विकासखंड स्तरीय मानस सम्मेलन के चतुर्थ दिवस प्रतिभाओं का हुआ सम्मान)
नवापारा (राजिम )
आदर्श ग्राम सुंदरकेरा में छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में गत चार दिवस से चल रहे विकासखंड स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में संत समाज एवम मानसकारों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि रामचरित मानस जीवन प्रबंधन का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है जो व्यक्ति प्रतिदिन इसके तीन चौपाई का भी पठन पाठन करता है, उसे जीवन में कभी भी दैहिक दैविक भौतिक संताप नहीं व्यापता|
इस अवसर पर विधायक श्री धनेंद्र साहू जी ने गाँव के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को छत्तिसगढ़िया ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनंदिनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर ने किया,विशेष अतिथि के रूप में,फतिस साहू विधायक प्रतिनिधि,प्रेमिन साहू जनपद सदस्य,किरण साहू सरपंच सुंदरकेरा, गोपेश ध्रुव मण्डी अध्यक्ष नवापारा,चंदहास साहू सोसायटी अध्यक्ष,एवम चंदहास साहू सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे| मंच को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक नत्थू साहू ने कहा कि मानस का आयोजन तभी सफल होगा,जब हम उसके भावार्थ को अपने जीवन में उतारें और गाँव व समाज के सभी लोग परस्पर परहित के भावना को ध्यान में रखकर कार्य करें|कार्यक्रम के तृतीय दिवस की संध्या आरती में पूज्य पाद श्रीराम बालक दास जी महंत जामलि पीठ बालोद का भव्य सत्संग और उपस्थित संत समुदाय और जन समूह को अपार आशीर्वाद प्राप्त हुआ|कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए संयोजक नत्थू राम साहू एवम कमलेश यदु ने बताया कि,शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना का जबरदस्त कियांवयन जनपद पंचायत फिंगेशवर के आला अधिकारियों एवम कर्मचारियों के सतत मार्गदर्शन में यह कार्य सुचारु रूप से चल रहा,इस अवसर पर ग्राम वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा है,प्रत्येक दिन अलग-अलग समाज के द्वारा भोजन व्यवस्था किया जा रहा है,ग्राम विकास समिति, युवा मितान क्लब,एवम स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा भव्य मंच का निर्माण किया गया है आने जाने वाले सभी संतों का भव्य स्वागत किया जाता है|कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राजेंद्र कुमार वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर,एवम श्री ईश्वर तारक अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग के आला अधिकारी एवम समस्त सचिव लगे हुए हैं|इसके अलावा जिला मानस संघ रायपुर की ओर से श्री जगदीश शर्मा अध्यक्ष, श्री शत्रुहन सिंहा संरक्षक, श्री चिम्मन लाल साहू, श्री जोइधा तारक, दिलीप साहू एवम नीलकंठ साहू सतत रूप से लगे हुए है, निर्णायक की भूमिका में श्री लाला राम वर्मा एवम श्री खोमचंद साहू सेवा दे रहे हैं तो, कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी श्रवण कुमार साहू, चिम्मन लाल साहू एवम श्रीमती उमेश्वरी साहू संभाले हुए है, कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए ग्राम पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि और ग्राम विकास समिति से कमलेश यादव, संजू साहू, दीपक दिवाकर,नत्थू राम साहू,गोवर्धन यदु,देवा यदु,,यदु सिंह ठाकुर,पन्ना लाल साहू,बिसौहा साहू,टीकाराम पटेल, चंदहास साहू , सरपंच प्रतिनिधि,चंदहास पटेल, अनिल साहू सहित समस्त ग्राम वासियों का सक्रिय योगदान रहा|