संत शिरोमणि महान तपस्वी श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा की २५ वीं स्थापना दिवस साथ ही मनाया गया रजत जयंती समारोह एवं सामाजिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
संत शिरोमणि महान तपस्वी श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा की २५ वीं स्थापना दिवस साथ ही मनाया गया रजत जयंती समारोह एवं सामाजिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण
रायगढ़
संत शिरोमणि महान तपस्वी श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा की २५ वीं स्थापना दिवस व रजत जयंती समारोह एवं सामाजिक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बाबा धाम कोसमनारा रायगढ़ में दिनांक 16.02.23 को मनाया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री टहल सिंह साहू जी , उपाध्यक्ष श्रीमती मोहन कुमारी साहू जी , तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आदरणीय श्री संदीप साहू जी , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री राजेंद्र साहू जी दुर्ग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक इंजीनियर यशवंत साहू जी , कार्यकारी संयोजक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.नारायण साहू जी , प्रदेश सह संयोजक रसायन शास्त्र के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. वेदलाल साहू जी एवं संभागीय संयोजक खेल अधिकारी श्री बिष्णु राम साहू जी (बी .आर .साहू )उपस्थित हुवे l
कार्यक्रम की शुरुवात बाबा जी एवं साहू कुल शिरोमणि कुल देवी संत माता कर्मा की पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुई l कार्यक्रम के प्रथम सोपान में श्री टहल सिंह साहू जी एवं संदीप साहू जी द्वारा सामाजिक समरसता एवं सामाजिक कुरुतियों को दूर करने सम्बन्धी विचार दिए , कार्यक्रम की द्वितीय सोपान में उपस्थित सामाजिक बन्धुओ को वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू द्वारा सामाजिक संगठन की सुदृढ़ता, उत्थान , कृषि के आधुनिकीकरण एवं नवीन तकनीक को अपनाकर स्वयंहित , समाजहित व राष्ट्रहित में किस प्रकार अपनी भागीदारी निभा सकते है इस पर अपना विचार साझा किये, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मोहन कुमारी साहू जी ने भी महिला सशक्तिकरण ,शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य पर अपना विचार साझा किये l सम्पूर्ण कार्यक्रम साहू समाज नगर जिला अध्यक्ष परम आदरणीय डिग्री लाल साहू जी व साहू समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक परम आदरणीय रसायन शास्त्र के वरिष्ठ ब्याख्याता श्री नेत राम साहू जी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुवा l कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को श्री फल एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक बन्धुओ एवं सामाजिक संगठन की महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l