*मिडिल स्कूल चेरिया के बच्चों ने कायम किया सहयोग की मिसाल* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मिडिल स्कूल चेरिया के बच्चों ने कायम किया सहयोग की मिसाल*

 *मिडिल स्कूल चेरिया के बच्चों ने कायम किया सहयोग की मिसाल* 



नया रायपुर-


शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया( नया रायपुर) के एक विद्यार्थी सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया था। विद्यालय के सभी बच्चों ने मिलकर एकरूपता एवं सहयोग की भावना का परिचय देते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान कर विद्यार्थी का हौसला बढ़ाया।



विद्यालय के प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला, शिक्षक लक्ष्मीनारायण शुक्ला, बसंत दीवान, लक्ष्मी ठाकुर, सुनीता दीवान ने बच्चों के मन मे सहयोगात्मक भावना का विकास करने के लिए अनूठा पहल किये हैं । इससे बच्चों मे नैतिक एवं व्यावहारिक शिक्षा का विकास होगा। शाला परिवार के शिक्षक स्टाफ एवं बच्चों के सामूहिक सहयोग से विद्यार्थी के घर जाकर पालक को 5000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads