स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए आयोजित ब्रह्माकुमारीज़ का सहज राजयोग शिविर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए आयोजित ब्रह्माकुमारीज़ का सहज राजयोग शिविर

स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए आयोजित ब्रह्माकुमारीज़ का सहज राजयोग शिविर



गुरुर 

 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुरुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए सहज राजयोग शिविर का शुभारंभ सर्व प्रथम ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई बहनों ने रैली निकालकर किया। रैली नगर के अंबेडकर चौक से गुलमोहर कॉलोनी तक बने मंच तक निकाली गई। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन विधायक बालोद संगीता सिन्हा द्वारा किया गया। साथ में जनपद अध्यक्ष प्रभात धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू एवं सेवानिवृत्त एसपी अशोक पिपरे, ब्रम्हाकुमारीज़ धमतरी जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी,ब्रह्माकुमारीज़ धमतरी वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन के द्वारा किया गया। इसी क्रम में गुरुर नगर पंचायत व आसपास के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही,



विधायक संगीता सिन्हा ने नगरवासियों को कार्यक्रम मे अधिक से अधिक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी आज जीवन से गायब सी हो गई है, जीवन तनावों से भरा है, आधुनिक जीवन शैली व व्यस्तता के कारण हम अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में स्वस्थ एवं खुशनुमा जिंदगी के लिए आयोजित शिविर लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान ब्रह्माकुमारी सरिता बहन ने खुश रहने के 5 उपाय बताए।

गुरुर सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी चंद्रप्रभा ने बताया शिविर का आयोजन 9 फरवरी तक चलेगा।

कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालन मे ब्रह्माकुमारी ओम बहन और क्षेत्र के भाई -बहनो का विशेष रूप से सहयोग रहा!





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads