*सांकरा में त्रिदिवसीय शहीद योगेन्द्र शर्मा स्मृति जसगीत झांकी प्रतियोगिता शुरू,अंतिम दिवस मड़ई का आयोजन*
*सांकरा में त्रिदिवसीय शहीद योगेन्द्र शर्मा स्मृति जसगीत झांकी प्रतियोगिता शुरू,अंतिम दिवस मड़ई का आयोजन
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहीद योगेन्द्रशर्मा की स्मृति में त्रिदिवसीय जसगीत व झॉकी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेला का शुभारंभ शनिवार को हुआ अंतिम दिन27 फरवरी को मड़ई का आयोजन हॉगा।
*ग्रामीणो ओर व्यापारियों का मिलता है भरपूर सहयोग*
छत्तीसगढ़िया संस्कृति को जीवंत बनाये रखने प्रतिवर्ष जसगीत झांकी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणो के सहयोग से होता आ रहा है इस साल भी ग्रामीणो के सहयोग से उक्त आयोजन चल रहा है।
आयोजन समिति प्रमुख शाला विकास समिति अध्यक्ष प्रमोद शर्मा सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर शनिवार को ज़स गीत झांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमे मनोज सायतोडे उपसरपंच, राजेश वर्मा जनपद सदस्य प्रमोद शर्मा पंच सांकरा नोहर सिंह धीवर पंच श्रीमती भानमती यादव पंच श्रीमती हेमलता साहू पंच सांकरा श्रीमती शांता साहू पंच श्रीमती दीपिका साहू पंच श्रीमती उर्मिला साहू पंच सुरेन्द्र वर्मा रघुनाथ साहू ईश्वरी शर्मा भगत धीवर, रामाधार साहू, पुनऊ राम साहू, हरिराम साहू, संतोष वर्मा, संतोष साहू, कैलाश साहू, योगेश्वर साहू, बलराम धीवर, रामकुमार निषाद, संजू यादव, कृशनाथ साहू, नंदकुमार साहू, पोषण साहू, सहदेव साहू, हेमकुमार यादव, नरेश वर्मा, मनोज वर्मा, रामकुमार यादव, रामकुमार धीवर, शिव कुमार धीवर, रोहित धीवर, कौशल मानिकपुरी, विकास साहू, अजय पिंटू धीवर, अर्जन धीवर, टिकेन्द्र धीवर, नंदकुमार धीवर, दीपांशु साहू, सुरेश साहू, हिरू राम यादव, गुहाराम साहू, धनश्याम साहू, होरीलाल सेन, पोषण उपाध्याय, कालू साहू, सालिक लोधी, नोहर वर्मा, विकाराम साहू, विष्णु यादव, गोपाल यादव, नरेन्द्र यादव, राजेन्द्र वर्मा, उमेश यदु, खूबचंद निषाद, भरत निषाद, अश्वनी साहू, धनेश्वर यदु, संजय यादव, हेमंत साहू, सुधीर शर्मा राजा महराज, भानू साहू आदि शामिल हुए
*विधायक के मुख्य आतिथ्य में होगा समापन समारोह*
समापन समारोह 27 फरवरी को श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा विधायक धरसीवा के मुख्य आतिथ्य में होगा जिसमें अध्यक्षता श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर विशिष्ठ अतिथि श्री हरिशंकर निषाद सदस्य जिला पंचायत दुर्गेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरसीवा श्रीमती उत्तरा कमल भारती अध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीयां चन्द्रकांत वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धरसीवां श्रीमती वर्षा सरपंचवराजेश वर्मा जनपद सदस्य मनोज सायतोडे उपसरपंच श्रीमती हेमलता साहू पंच दीना सायतोड़े पंच गोलू यादव पंच राजेश मनहर पंच श्रीमती भानमती यादव पंच श्रीमती श्याम कुमारी बारले पंचश्रीमती शांता साहू पंच श्रीमती दीपिका साहू पंच सुरेन्द्र वर्म रामाधार साह राजू सायतोड़े भूपेन्दर सिंह ठेकेदार ईश्वरी शर्मा श्री रघुनाथ साहू भोलाराम साहू अध्यक्ष साहू समाज सांकरा एवं समिति सदस्य भगत धीवर, पुनऊ राम साहू, • हरिराम साहू, संतोष वर्मा, संतोष साहू, अंजील सायतोड़े, कैलाश साहू, योगेश्वर साहू, बलराम धीवर, रामकुमार निषाद, संजू यादव, कृशनाथ साहू, नंदकुमार साहू, पोषण साहू, सहदेव साहू, हेमकुमार यादव, नरेश वर्मा, मनोज वर्मा, रामकुमार यादव, रामकुमार धीवर, शिव कुमार धीवर, रोहित धीवर, कौशल मानिकपुरी, विकास साहू, अजय पिंटू धीवर, अर्जन धीवर, टिकेन्द्र धीवर, नंदकुमार धीवर, दीपांशु साहू, सुरेश साहू, हिरू राम यादव, गुहाराम साहू, धनश्यामसाहू, होरीलाल सेन, पोषण उपाध्याय, कालू साहू सालिक लोधी, नोहर वर्मा, विकाराम साहू, विष्णु यादव, गोपाल यादव, नरेन्द्र यादव, राजेन्द्र वर्मा, उमेश यदु, खूबचंद निषाद, भरत निषाद, सुधीर शर्मा (राजा महराज), अश्वनी साहू, धनेश्वर यदु, संजय यादव, हेमंत साहू, भानू साहू, अनिल गहरे, सौरभ सायतोड़े सामिल होंगे
*इनकीं तरफ जसगीत झांकी पुरस्कार*
स्पर्धा में शामिल ज़स गीत झांकी मंडलियों को प्रथम 9001 एवं शील्ड शहिद योगेन्द्र शर्मा की स्मृति में विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा की ओर से द्वितीय 7001 एवं कप श्री मनोज सायतोड़े उपसरपंच सांकरा द्वारा तृतीय : 4501 एवं कप हरीशंकर निषाद (सदस्य जिला पंचायत) द्वारा
चतुर्थ 3501 एवं कप राजेश वर्मा जनपद सदस्य सांकरा द्वारा पंचम : 2501 एवं कप रघुनाथ साहू द्वारा जसगायन मर प्रथम : 4001 एवं कप श्रीमती वर्षा सरपंच द्वारा द्वितीय 3001 एवं कप बाबा मुरारी लाल देवांगन द्वारा तृतीय : 2001 एवं कप श्रीमती हेमप्रभा नंदकुमार यदु जन. सदस्य धरसीवां मुरेठी द्वारा चतुर्थ 1501 एवं कप स्व. धनश्याम धीवर की स्मृति नोहर धीवर द्वारा पंचम 1001 एवं कप दीपांशु हरिराम साहू द्वारा प्रदान किया जाएगा 27 फरवरी को ही मड़ई का आयोजन होगा।