*आरंग -ब्राह्मण समाज "युवा प्रकोष्ठ" के पुर्नगठन*
*आरंग -ब्राह्मण समाज "युवा प्रकोष्ठ" के पुर्नगठन*
*आरंग --
गत दिवस ब्राह्मण समाज भवन में ब्राह्मण समाज "युवा प्रकोष्ठ" का पुर्नगठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से युवाओं द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष पद पर अविनाश शर्मा का चयन किया गया उपाध्यक्ष के रूप में सोमेश चौबे,महासचिव-प्रसन्न शर्मा,सचिव- चंद्र मौली शर्मा,सहसचिव -अमन दुबे,कोषाध्यक्ष-हेमंत शर्मा,युवा प्रवक्ता- आलोक शर्मा मीडिया प्रभारी- रोशन तिवारी, सौम्य शर्मा एवम संरक्षक के रूप में राकेश शर्मा (कल्लू काका) ,अश्वनी शर्मा,शशांक शर्मा,सूरज शर्मा,अजय तिवारी,हिमांशु शर्मा*
*कार्यकारणी सदस्यों का नाम प्रांशुमान मिश्रा,मेनन शर्मा,आकाश तिवारी,निखिल मिश्रा,तरुण मिश्रा,आयुष शुक्ला, नीरज शुक्ला, अभिजीत शर्मा,सत्यम दीवान,वैभव मिश्रा, दिवाकर शुक्ला,मयंक दुबे, जयंत शर्मा, अंशुमान मिश्रा, वरुण मिश्रा, अनुपम पांडे का चयन किया गया*
*इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन अनिल शुक्ला, राजेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा,तिलक शर्मा, प्रद्युमन शर्मा,ने सयुक्त रूप से कहा आप सभी युवा साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं*
*जिसमे आप सभी युवा पीढ़ी से आशा यहीं है की समाज को अग्रसर आगे ले जाना आवश्यक है अगर समाज का हर युवा हर नागरिक सामाजिक बदलाव की ज़िम्मेदारी ले।* *हम सबको मिलकर समाज को तत्पर आगे लेजाना है और फिर से वही पुराना पूर्वजों का इतिहास रचना है।*
*समाज के ये पांच नियमों को संकल्पित होकर चलना है।*
*समाज को संगठित करना,कार्यक्रम को सफ़ल आयोजित करना,समय की पाबंधी रखना,समय पर खरा उतरना,समाज के हर एक व्यक्तियों की मन की बात जानना और उनको साथ लेकर चलना,समाजिक व्यक्तियों को बढ़ावा देना।*
*उक्ताशय की जानकारी अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने दी✨*