ब्रह्माकुमारीज़ राजिम मे शिवजयंती,सभी आत्माओं के पिता परमात्माशिव जी--- अमितेश् शुक्ला जी
ब्रह्माकुमारीज़ राजिम मे शिवजयंती,सभी आत्माओं के पिता परमात्माशिव जी--- अमितेश् शुक्ला जी
राजिम
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पद्मावती राजिम में महाशिवरात्रि का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसमें कार्यक्रम में झंडा फहराया गया केक कटिंग किया गया शोभायात्रा निकाली गई और ब्रह्मा भोजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ला जी झंडा फहराये दीप गिरीश राजानी जी शामिल हुए अमितेश शुक्ला जी ने ध्वजारोहण किए एवं शिवजी की महिमा करते हुए कहा कि परमात्मा शिव जी सभी आत्माओं का देवी देवताओं का दुनिया में जितने की आत्मा है उन सब के पिता है ब्रम्हाकुमारी हेमा दीदी ने सबका अपने शब्दों के द्वारा स्वागत किए महाशिवरात्रि का महत्व बताते हुए शिवरात्रि का पर्व इसलिए मानते है 24 घंटे में दिन और रात होता है वैसे सृष्टि में दिन और रात होता है सतयुग त्रेता युग सृष्टि का दिन है क्योंकि वहां कोई पाप कर्म दुख अशांति नहीं होते है।
द्वापर युग शाम है कलयुग रात्रि का समय है इसमें भी कलयुग अंतिम चरण में मनुष्य आत्माओं के अंदर काम क्रोध लोग मोह अहंकार के कारण मनुष्य दुखी अशांत रूपी अंधकार में फस जाता है तब परमात्मा शिव जी हम सब आत्माओं के पिता इस धरा पर अवतरित होकर इस सृष्टि के बुराइयों को दुख अशांति रूपी अंधकार को खत्म करके मनुष्य आत्माओं के अंदर जीवन में सुख शांति आनंद के प्राप्ति कराते हैं वर्तमान समय शिवजी इस धरा पर अवतरित हो चुके हैं सभी मनुष्य आत्माओं से हमारा निवेदन है परमपिता परमात्माशिव से अपने मन आत्मा का कनेक्शन जोड़कर अपने जीवन में प्रकाश लाएं अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किये।