छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से देवभोग ब्लॉक मे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित।।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से देवभोग ब्लॉक मे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित
देवभोग /गरियाबंद ..
अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा वेतन विसंगति को लेकर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के 142 प्राइमरी स्कूलों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है देवभोग रायपुर रोड के किनारे हड़ताल पंडाल में विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर से संघ के संरक्षक अवनीश पात्र ने जानकारी साझा करते हुए कहा लगभग 300 सहायक शिक्षक हड़ताल पर हैं केवल नवनियुक्त सहायक शिक्षकों को छोड़।
भाजपा शासनकाल में भूपेश बघेल जी ने वेतन विसंगति पर हमारी मांग को जायज करार दिया था.... संघ के संरक्षक अवनीश पात्र ने जानकारी साझा करते हुए बताया हुए बताया भाजपा शासनकाल में जब वेतन विसंगति पर हड़ताल हुई थी तो मंच पर आकर तबके विपक्ष के कांग्रेश के कद्दावर नेता एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हमारी मांगों को जायज बताया था और वेतन विसंगति को दूर करने की बात अपनी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में भी किया था लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हुआ। पुनः वर्ष 2022 सितंबर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 90 दिन के अंदर वेतन विसंगति दूर करने हेतु हाई पावर कमेटी का गठन किया लेकिन 4 माह से ऊपर होने को आया कहीं से कोई सार्थक पहल नहीं हुआ, इसलिए हमें मजबूरी में अपनी जायज मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा वेतन विसंगति की बात करें तो यह विसंगति रुपए 12000 से लेकर 17000 रुपए प्रति माह मिलने वाले वेतन भुगतान पर है इससे बड़ी विसंगति और कौन सी हो सकती है l
सहायक शिक्षकों की मांग जायज सरकार इनकी मांग पूरी करे... देवभोग अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सीनियर एडवोकेट लक्ष्मी नारायण अवस्थी ने सहायक शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए सरकार से अनुरोध किया है इनके साथ शुरू से अन्याय हो रहा है अतः इनकी मांगों को सरकार शीघ्र पूरी करे।
उक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल में संघ के संरक्षक अवनीश पात्र के साथ अध्यक्ष रमेश ठाकुर, उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, सचिव यशवंत बघेल के साथ सुब्रत तिवारी ,वीरेंद्र सोनवानी, सुभाष यादव ,तिरनसिंह यादव ,कुर्ती राम पटेल, चुमुक लाल ध्रुव, घनश्याम माझी मेश कुमार साहू ,असलम शेर खान ,देवनाथ सोना सहित समस्त सहायक शिक्षक शामिल हैं।