**विज्ञान मेले का आयोजन**
**विज्ञान मेले का आयोजन**
अभनपुर
अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के माध्यम से दिनांक 28 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय संकरी(अभनपुर) में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेले में बच्चो ने पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, न्यूटन के जडत्व, गति के नियम इत्यादि रोचक मॉडलों को प्रस्तुत किया।
अगस्त्या फाऊंडेशन लगातार अभनपुर ब्लॉक में बच्चो में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न कर रहा है इसके लिए विद्यालय में बच्चो को उनके हाथो से क्रियाकलापो को करके सीखने के लिए प्रेरित करना, विज्ञान मेले का आयोजन करना, शीतकालीन कैंप, ग्रीष्मकालीन कैंप में मॉडल बनाना जैसे कार्यक्रम लगातार कर रहा है। इससे मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय के बच्चो के लिए, जो बच्चे इन सभी सामग्रियों से वंचित रह जाते है इसके लिए अगस्त्या फाऊंडेशन लगातार कार्य कर रहा है।इस कार्यक्रम में ग्राम संकरी के सरपंच श्रीमति पुष्पादेवी साहू, श्री ओमप्रकाश साहू(पूर्व जनपद सदस्य),श्री मनीष कुमार साहू (पूर्व जनपद सभापति)आदि वरिष्ठ गण, विद्यालय से प्रधान पाठक श्री चूड़ामणि साहू सर एवम अन्य शिक्षकगण साथ ही इस कार्यक्रम में अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के शिक्षक संजय चंद्राकर, देवेंद्र कुशवाहा, मुहम्मद अजहर (आईएमटी), एवम संस्था के मैनेजर मुकेश कुशवाहा जी उपस्थित रहे।