-महेंद्रा स्पंज के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद
-महेंद्रा स्पंज के खिलाफ ग्रामीण हुए लामबंद
सुरेन्द्र जैन/धरसीवा
रायपुर जिले के तिल्दा क्षेत्र में महेंद्रा स्पंज फेक्ट्री के खिलाफ सुंगेरा के ग्रामीण लामबंद हो गए है क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उधोग की मनमामी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर तिल्दा तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर चक्काजाम की चेतावनी दी है.....दरअसल महेंद्रा स्पंज फेक्ट्री सुंगेरा गांव से पानी के लिए पाइपलाइन बिछा रहा है जिससे ग्रामीण नाराज है.....ग्रामीण तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सुंगेरा के शासकीय भूमि को उद्योग विभाग को आवंटन हस्तांतरण करने का लगातार विरोध करते आ रहे हैं....मंगलवार को ग्राम सुंगेरा के सैंकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सरपंच मीना मोहन साहू के नेतृत्व में एक जुट होकर ट्रेक्टर ट्रालियों से एसडीएम कार्यालय तिल्दा पहुंचे जहां विधायक की उपस्थिति में अपना विरोध दर्ज कराते हुए एस डी एम प्रकाश टण्डन को ज्ञापन सौपा.... ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शासकीय जमीन नहीं है साथ-साथ पानी की विकराल समस्या है वह अपने गांव से पाइप लाइन नहीं जाने देंगे वही गांव वालों ने यह भी आरोप लगाया कि प्लांट प्रबंधन द्वारा जबरन पाइप लाइन के पाइप गिरा कर लगाया जा रहा है जिसे तत्काल रुकवाया जाए विधायक प्रमोद शर्मा का भी यही कहना है कि ग्रामीणों की मांग नहीं माने जाने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर हाइवे में चक्काजाम किया जाएगा।