देखे वीडियो ---नवापारा नगर मे स्थित ब्रह्माकुमारीज़ गीता पाठ शाला सुखधाम मे मनाया शिव ध्वज लहराकर 87 त्रिमूर्ति शिव जयंती
नवापारा नगर मे स्थित ब्रह्माकुमारीज़ गीता पाठ शाला सुखधाम मे मनाया शिव ध्वज लहराकर 87 त्रिमूर्ति शिव जयंती
नवापारा नगर
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विश्व भर 87 वी शिव जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाया जा रहा हैँ।
नगर मे स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के गीता पाठ शाला सुखधाम मे संस्था से जुड़े भाइयो की उपस्थिति मे शिव ध्वज लहराकर बड़ी ही धूमधाम से शिव जयंती मनाया गया।
गीता पाठ शाला सुखधाम नवापारा के संचालक ब्रकु नंदलाल भाई सायरानी ने कहा शास्त्रों मे उल्लेखित श्लोक मे कहा गया की ज़ब ज़ब धरा मे अधर्म बढ़ता हैँ तो ईश्वर मनुष्य शरीर का आधार ले लोगो को ईश्वरीय ज्ञान योग दे पीड़ा दूर करता हैँ।
भगवान इस धरा पर आ कर नई दुनिया की स्थापना कर साथ ही प्रजापिता ब्रह्माकुमारीय ईश्वरीय विश्व विद्यालय मे ईश्वरीय ज्ञान योग की निःशुल्क जानकारी प्राप्त कर अपना जीवन दिव्य बना सकते हैँ
कार्यक्रम मे ब्रकु नंदलाल भाई, ब्रकु विवेक भाई, ब्रकु सेवा भाई, ब्रकु शंकर भाई, ब्रकु दीपक भाई सहित संस्था से जुड़े लोगो की उपस्थिति रही।