श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शामिल होंगे मुख्य अतिथि के रूप में श्री रुपसिंग साहू जी - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शामिल होंगे मुख्य अतिथि के रूप में श्री रुपसिंग साहू जी

 श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शामिल होंगे मुख्य अतिथि के रूप में श्री रुपसिंग साहू जी



गरियाबंद 

गरियाबंद जिला के  ग्राम रानीपरतेवा पाली निषाद समाज द्वारा नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन एवं बाबा सिद्धेश्वर नाथ मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का मंगलमय कार्यक्रम महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किया जाना है । जिसमें आप सादर आमंत्रित है । श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा का र्य क्र म | श्री सिद्धेश्वर नाथ बाबा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा दिनांक : 18.02.2023 , शनिवार जय कर्मा माँ पंडवानी लोक कला मंच बोरिद , ( श्रीमती किरण साहू ) कार्यक्रम समय दोपहर 12 बजे स्थान : ग्राम - रानीपरतेवा सिद्धेश्वर नाथ प्रागण ( छुरा )  मुख्य अतिथि : अध्यक्षता  : मान श्री रुपसिंग साहू जी ( भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला - गरियाबंद ) मान . श्री धनसाय निषाद ( अध्यक्ष निषाद समाज छुरा परिक्षेत्र ) मान . श्री प्रहलाद यदु जी ( कृषि सभापति मतस्य पालन विभाग जनपद पंचायत , छुरा ) मान श्रीमती केशरी नेताम जी ( सरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा ) मान . श्री साधु राम निषाद जी ( उपाध्यक्ष निषाद समाज छुरा परिक्षेत्र / ग्राम पटेल रानीपरतेवा ) मान . श्री गिरधर निषाद जी ( उपसरपंच ग्राम पंचायत रानीपरतेवा , छुरा ) , रानीपरतेवा , करकरा , कोरासी , खड़मा , मड़ेली जरगांव पक्तियां , बोईरगांव समस्त निषाद समाज रानीपरतेवा पाली जिला - गरियाबंद ( छ.ग. ) के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads