आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
पोंड में आयुष विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023
Edit
पोंड में आयुष विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर
पोंड -चम्पारण /अभनपुर
ग्राम पंचायत पोंड में आयुष विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर ग्राम में सम्मपन्न हुआ जिसमें जटिल रोगों से मुक्ति के लिए विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराया गया। प्रतिदिन योग का अभ्यास करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।गोपाल शंकर साहू द्वारा गिलोय जड़ी का वितरण एवं इसके महत्व को बताया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों के साथ साथ भ्राता ब्रम्हानंद साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ अभनपुर,एन सी साहू जी स. शिक्षक, घनाराम साहू जी (पूर्व प्रधान पाठक), पवन कुमार तारक जी योग प्रशिक्षक, श्रीमती तोषण साहू फार्माशिस्ट आयुर्वेद हॉस्पिटल मंदलोर का विशेष सहयोग रहा...
Previous article
Next article