*उपरवारा (नया रायपुर) में ब्रम्हाकुमारी आश्रम के बहनों द्वारा मनाया गया त्रिमूर्ति शिव जयंती*
*उपरवारा (नया रायपुर) में ब्रम्हाकुमारी आश्रम के बहनों द्वारा मनाया गया त्रिमूर्ति शिव जयंती*
उपरवारा(नवा रायपुर)
नया रायपुर ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा शिव दर्शन आध्यात्मिक झाँकी का आयोजन किया गया। ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा झाँकी के माध्यम से परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय, महाशिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य, परमात्मा के दिव्य अवतरण के बारे मे सहजता से बताया गया। ग्रामीणों ने भगवान शंकर की अलग-अलग स्वरूपों का दर्शन प्राप्त किया।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा उपरवारा के प्रमुख बीके. सविता बहन, बीके. रानु बहन, देवकी बहन के अथक प्रयास तथा दिनेश साहू के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ ।
कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप जनपद सदस्य सन्तराम साहू, सरपंच योगिता गिरधर पटेल, उपसरपंच छगनलाल साहू ,शाला विकास समिति अध्यक्ष रविशंकर साहू, ईश्वरी साहू (पंच ), पूर्व सरपंच तिरिथा बाई साहू, ओमप्रकाश गोस्वामी, शिक्षक कोमल साहू , रूपराम साहू, प्रहलाद साहू, फुलबती साहू, जूगित राम साहू एवं जन प्रतिनिधि सहित ग्रामवासियों ने शिव दर्शन झाँकी के माध्यम से अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किये।