*लाखों की लागत से बनी डामरीकृत सड़क,घटिया निर्माण का आरोप* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*लाखों की लागत से बनी डामरीकृत सड़क,घटिया निर्माण का आरोप*

 *लाखों की लागत से बनी डामरीकृत सड़क,घटिया निर्माण का आरोप*



*निगम आयुक्त से शिकायत जांच की मांग*

*आयुक्त बोले उन तक नहीं पहुची शिकायत*



*पार्षद वेदराम साहू ने कहा आ रही भृष्टचार कि बू*

    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

नगर पालिक नगर निगम बिरगांब में लगभग चालीस लाख की लागत से हाल ही में बनी डामरीकृत सड़क सवालों के घेरे में आ गई है वार्ड पार्षद के साथ  जागरूक नागरिक ने नगर निगम में लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है वहीं आयुक्त ने कहा कि उन्हें अभी तक कोइ  शिकायत ही नहीं मिली है।

    *क्या लिखा है शिकायतकर्ता ने*

नगर पालिका निगम आयुक्त बिरगांब को दिए लिखित आवेदन में बिरगांब के जागरूक नागरिक जितेंद्र कुमार यादव ने बुधवार 1 मार्च को निगम पार्षद वेदराम साहू के साथ बीटी सड़क निर्माण घटिया स्तर का करने का आरोप लगाया है इस विषय में उन्होंने लिखा कि  वार्ड क्रं.-05 मां कर्मा चौक से शासकीय स्कुल तक बीटी रोड की जांच कराईं जाए आयुक्त नगर निगम से निवेदन करते हुए उन्होंने आगे लिखा  कि वार्ड क्र. 05 उरला मां कर्मा चौक से शासकीय स्कुल तक बीटी रोड को एक महिने पहले ही  बनाया गया है लेकिन हाल में बने  बने बीटी रोड को देखने से ही घटिया निर्माण की बू आ रही है हाथ से ही डामरीकृत सड़क उखड़ रही है कोई भी अधिकारी मौके पर देखकर करे तो  रोड बनाने में ठेकेदार द्वारा खराब (गुणवत्ताही ) सड़क निर्माण कर आम जनता के टैक्स के पैसे की बरबादी की पोल खुल जाएगी शिकायती पत्र की एक प्रतिलिपि जितेन्द्र कुमार यादव ने कलेक्टर को भी भेजी है।

   *क्या कहते है पार्षद*

निगम पार्षद वेदराम साहूँ ने कहा कि लगभग 40 लाख की लागत से वार्ड 5 में ये सड़क बनी है लेकिन निर्माण के पूर्व मजबूत बेस नहीं दिया घटिया निर्माण के चलते हाथ से डामरीकरण निकल रहा है।

*आवेदन मिला नहीं-आयुक्त*

इस संबन्ध में जब  नगर पालिका निगम बिरगांब के आयुक्त कीर्तिमन सिंह राठौर से उनके मोबाइल नम्बर पर बात की तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास ऐंसा कोई आवेदन नहीं पहुचा है यदि उन्होंने आवेदन कार्यलय में दिया है तो आवेदन आने के बाद जांच कराएंगे उचित कार्यवाही की जाएगी

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads