धरसीवा क्षेत्र के उधोगो में गरीब मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला चरोदा के शिव रियत इस्पात का सामने आया, क्या हैं मामला आगे जानते हैं..??
धरसीवा क्षेत्र के उधोगो में गरीब मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला चरोदा के शिव रियत इस्पात का सामने आया, क्या हैं मामला आगे जानते हैं..??
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
सिलतरा सांकरा चरोदा धरसीवा क्षेत्र के उधोगो में गरीब मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है...ताजा मामला चरोदा के शिव रियत इस्पात का सामने आया है जहां गरीब मजदूरों से काम कराने के बाद बिना पेमेंट किये ही उन्हें कंपनी से भगा दिया गया.....कंपनी द्वारा भगाए जाने के बाद मजदूर चरोदा ब्रिज के नीचे बैठे थे तभी वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव की नजर उन पर पड़ी....मजदूरों से जैंसे ही उन्हें सच्चाई पता चली उन्होंने फेक्ट्री के सामने मजदूरों को ले जाकर देर रात तक शोषण के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाई....
घण्टो चले प्रदर्शन के बाद अंततः फेक्ट्री मालिक और ठेकेदार ने रात को ही मजदूरों का लगभग 13 लाख रुपये पेमेंट किया....मजदूरों के लिए मसीहा बनकर पहुचे जिला पंचायत सदस्य ने इस मामले में श्रम विभाग को भी अवगत कराया....श्रम इंस्पेक्टर आरएस राजपूत से उनके नम्बर पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य से सूचना मिलने के बाद मजदूरों का पेमेंट कराया गया है संबंधित लेबर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है।