भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कांग्रेसियों को दिया करारा जवाब....प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खोला पूरा ढ़ोल पोल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कांग्रेसियों को दिया करारा जवाब....प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खोला पूरा ढ़ोल पोल

 भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कांग्रेसियों को दिया करारा जवाब....प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खोला पूरा ढ़ोल पोल 

     


 नवापारा (राजिम)

 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा द्वारा 18 जून को नवापारा में हुए भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन को लेकर दिए गए वक्तव्य पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा के वक्तव्य को ना तो वे और ना ही उनके मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, महत्व देते हैं क्योंकि यें इतने बड़े नेता नहीं है कि उनके किसी वक्तव्य पर उन्हें या उनके मंडल के किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता को जवाब देना पड़े । उमेश यादव ने आगे कहा कि क्षत्रिय विधायक धनेंद्र साहू द्वारा अपने शरणागत श्री शर्मा को भले ही पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष और वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया है, लेकिन जमीनी तौर पर यें आज भी एक आधारहीन नेता हैं । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि  शर्मा, अपने ही वार्ड से अपने परिवार के सदस्य को पार्षद का चुनाव तक नहीं जितवा सके । वह भी तब, जब क्षेत्र में विधायक उनके थे और राज्य में सरकार भी उनकी थी । उमेश यादव ने कहा कि चूंकि श्री शर्मा का वक्तव्य सार्वजनिक मीडिया में आया है, लिहाजा उनकी मजबूरी बन गई है कि वे इस पर स्पष्टीकरण दें । श्री शर्मा ने भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि लाभार्थी सम्मेलन में भीड़ बढ़ाने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने वाब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षले हितग्राहियों को बुलाया था, जबकि हकीकत में उक्त भीड़ आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने स्वयंमेव आई थी । श्री यादव ने कहा कि भीड़ इकट्ठी करने के लिए भाजपा को कांग्रेस की राह पर चलने की कोई आवश्यकता नहीं है । नगर में हर कोई जानता है कि जब कभी रायपुर में राहुल गांधी का या कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर का कोई कार्यक्रम होता है, तो उक्त कार्यक्रमों के लिए भीड़ इकट्ठी करने के लिए नगर वासियों के हित को ताक में रखकर सफाई व अन्य सेवा से संबंधित कर्मचारियों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, महिला स्व- सहायता समूह की सदस्याओं को दबाव डालकर उक्त कार्यक्रमों में ले जाया जाता है । लेकिन इस हकीकत को श्री शर्मा क्यों सार्वजनिक नहीं करते ? प्रधानमंत्री आवास को राज्य की भूपेश सरकार श्रेय लूटने के लिए नाम बदलकर "मोर जमीन- मोर मकान" के नाम से चला रही है, इस सच्चाई को श्री शर्मा क्यों उजागर नहीं करते ? लोगों को यह क्यों नहीं बताती ये लगभग 56 साल तक राज करने वाली उनके खुद के कांग्रेस पार्टी या उनके बैसाखी पर बनी किसी अन्य पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में, गरीबों को पक्का मकान देने जैसी अभूतपूर्व योजना क्यों नहीं बनाई ?ऐसी अभूतपूर्व सोच रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा राष्ट्रहित की सोच रखने वाले व्यक्तित्व की आवश्यकता होती है, जो भाजपा के सिवा किसी अन्य पार्टी में होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती । श्री यादव ने कहा श्री शर्मा ने 15 साल के भाजपा कार्यकाल में भाजपाइयों द्वारा घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है, लेकिन यह बिल्कुल भी नहीं बताया कि उक्त 15 साल के कार्यकाल में 10 साल तक केंद्र में बैठी खुद उनकी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसी भी भाजपा नेता के विरुद्ध भ्रष्टाचार के लिए कोई कार्रवाई नहीं की ? क्योंकि उनके पास इस बात का कोई सबूत ही नहीं था और वह भी इसलिए क्योंकि उस दौरान किसी भाजपाई ने कोई भ्रष्टाचार किया ही नहीं था । वहीं दूसरी ओर आज छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के घोटाले सामने आ रहे हैं और सरकार के चहेते भ्रष्ट अधिकारी-कारोबारी इस तरह जेल जा रहे हैं कि उन्हें विभिन्न स्तर पर भी कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है । ताज्जुब की बात ये है कि इस सच्चाई को जानते हुए भी श्री शर्मा अपना गिरेबान झांकने की जगह, भाजपा के दामन को दागदार बता रहे हैं । श्री यादव ने कहा कि श्री शर्मा ने आरोप लगाया है कि कोरोनाकाल में भाजपा के सांसदों द्वारा अपनी निधि का एक भी रुपया छत्तीसगढ़वासियों के लिए खर्च नहीं किया है । श्री शर्मा इस संबंध में अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि उन्हें बाद में अपने इस बयान पर माफी मांगनी पड़े । श्री यादव ने कहा कि श्री शर्मा लोगों को यह क्यों नहीं बताते हैं कि कोरोनाकाल में जब रोजी-रोटी कमाने वाले मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए और आर्थिक सहायता के लिए मोहताज थे, उस वक्त भी उनके क्षेत्रीय विधायक ने अपनी स्वेच्छानुदान राशि से ऐसे जरूरतमंदों की जगह, आर्थिक रूप से सक्षम अपने ही कार्यकर्ताओं को सहायता राशि बांटकर उन्हें उपकृत किया है । श्री यादव ने कहा कि यह सच है कि देश के कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार मिली है जिसे भाजपा ने जनमत का सम्मान करते हुए स्वीकार किया है, कांग्रेसियों की तरह हारने पर जनमत को स्वीकारने की जगह, जनमत का अपमान करते हुए ईवीएम हैक हुआ है, का रोना कभी नहीं रोया है । श्री शर्मा को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि कथित "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सजाने वाले" जिस राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष रहते कांग्रेस 40 चुनाव हार गई थी, वह कांग्रेस उनके सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद ही जीत का स्वाद चख रही है । राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान किस धर्म विशेष के लिए सजती है वह भी देशवासियों ने देखा है । यही हाल नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में भी लोगों ने देखा है । किस तरह अपने प्रत्याशी को जितवाने के लिए कांग्रेस ने एक धर्म विशेष के साथ समझौता किया था । लेकिन अफसोस नगर में कांग्रेसियों की "मोहब्बत की वह दुकान सज नहीं पाई" । अंत में श्री यादव ने कहा कि श्री शर्मा के साथ-साथ समूचे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव तक अपने बड़बोलेपन पर ब्रेक लगाते हुए इंतजार करना चाहिए, ताकि कल को उन्हें मुंह छिपाकर घूमना ना पड़े क्योंकि इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने, घोटालेबाज और गंगाजल हाथ में लेकर उन्हें धोखा देने वाली, दगाबाज कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads