धरसींवा -शीतला माता देवादल में बैठक संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धरसींवा -शीतला माता देवादल में बैठक संपन्न

 धरसींवा -शीतला माता देवादल में बैठक संपन्न



    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

ग्राम सांकरा में शीतला माता देवालय समिति की  कार्यकारिणी की बैठक शीतला माता देवालय में संपन्न हुई

    बैठक में गांव के लोगों ने सर्वप्रथम मां शीतला माता का पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ किया बैठक में चैत्र एवं कुंवार महीने का ज्योत प्रज्वलित करने का आय एवं व्यय का लेखा-जोखा किया गया। 

 गांव के सभी लोगों ने मिलकर मां शीतला मंदिर में जुड़वास (माता पहुचवनी) मानने के लिए 29/06/2023 दिन गुरुवार को मनाने का निर्णय लिया गया

गांव के लोगों द्वारा मां शीतला मंदिर का नया समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्रीमान नोहर वर्मा, उपाध्यक्ष श्री भोलाराम साहू , कोषा अध्यक्ष श्री दशरथ साहू, उप कोषाध्यक्ष लिकेश देवांगन, सचिव श्री धनेश्वर प्रसाद यादव, सह सचिव श्री चैतराम साहू संरक्षक श्री चंदर यादव , श्री टहल साहू, श्री राजेश वर्मा श्री भुरवा साहू, श्री तिहारु निषाद सदस्यगण के रूप में श्री खूबचंद निषाद, श्री भारत निषाद, श्री नारद साहू, श्री उमेश यादव, श्री नोहर धीवर, श्री टिकेंद्र धीवर,श्री शोभित धीवर, श्री बबलू साहू, श्री भगत धीवर, श्री नारायण निषाद , खेम लाल निषाद आदि पदस्थ हुए

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads