*मौत का तांडव कर रहा सिक्स लेन धरसींवा का खुनी सड़क --रांग साइड से आकर माजदा ने वाइक को रौंदा एक कि मौत,माजदा छोड़ चालक फरार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मौत का तांडव कर रहा सिक्स लेन धरसींवा का खुनी सड़क --रांग साइड से आकर माजदा ने वाइक को रौंदा एक कि मौत,माजदा छोड़ चालक फरार*

 *मौत का तांडव कर रहा सिक्स लेन धरसींवा का खुनी सड़क --रांग साइड से आकर माजदा ने वाइक को रौंदा एक कि मौत,माजदा छोड़ चालक फरार*



  सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

खूनी सिक्स लाइन के रूप में प्रसिद्ध रायपुर बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन फिर खून से सन गई शुक्रवार की रात्रि रांग साइड से आकर एक माजदा ने वाइक को रौंद दिया जिससे वाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वाइक पर सवार एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

    घटना सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर चरोदा वायपास के समीप की है जहां एक माजदा क्रमांक यूपी 62 टी 3444 बिलासपुर की तरफ रांग साइड से जा रही थी तभी सामने से आ रही वाइक को उसने अपनी चपेट में लिया और वाइक चालक को रौंदते हुए आगे बढ़ी घटना होते ही आसपास के ग्रामीणो के पहुचने से पहले माजदा चालक फरार हो गया

   प्रत्यक्ष दर्शी रूपेंद्र वर्मा ने 112 पर सूचना दी सूचना मिलते ही धरसीवा पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुची ओर मृतक को चीरघर एवं गंभीर रूप से घायल को धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया।

   मृतक के नाम की जानकारी अभी नहीं मिल सकती पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से माजदा वाहन को जप्त कर लिया है चालक की तलाश की जा रही है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads