लापरवाही -धँसता जा रहा पुल से जुड़ा सड़क का भाग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

लापरवाही -धँसता जा रहा पुल से जुड़ा सड़क का भाग

 लापरवाही -धँसता जा रहा पुल से जुड़ा सड़क का भाग



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 


-

सिलतरा से मुरेठी होते रायपुर से बेमेतरा जिले को जोड़ने वाले खारुन नदी पर बने पुल से जुड़ा सड़क का नदी किनारे का एक लंबा भाग बीते दस बारह दिन से धंसता जा रहा है.....मुरेठी से बेमेतरा जिले के भिमोरी की ओर जाते समय मुरेठी साइड सीधे हाथ का पुल से जुड़ा हिस्सा कुछ अधिक ही नीचे की ओर धंसने से कुछ ग्रामीणो ने वहां लाल झंडी लगा दी फिलहाल बड़ी संख्या में यहां से गुजरने वाले वाहन एक साइड से गुजर रहे हैं.....



ग्रामीणो की सूचना पर संवाददाता ने मौके पर जाकर देखा तो एक लंबा भाग धंसने से पुल ओर सड़क में काफी गेफ़ आ गया है....ग्रामीणो ने कहा कि कोई बड़ी दुर्घटना हो इसके पहले पीडब्ल्यूडी को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads