आरंग नगर मे करोडो रुपयें की लागत से बने गौरव पथ व सौंदयीकरण मे भ्रस्टाचार की झलक
आरंग नगर मे करोडो रुपयें की लागत से बने गौरव पथ व सौंदयीकरण मे भ्रस्टाचार की झलक
आरंग
आरंग नगर व क्षेत्र मे शासन द्वारा लगातार कार्य हुए पर विकास के नाम पर कार्य तो हुए पर कही हुआ कही अधूरा रहा।
यही आरंग नगर मे देखने को मिल रहा हैं जो आरंग नगर के इंदिरा चौक से रेलवे प्लेटफार्म की ओर जाने वाले सड़क मे गौरव पथ निर्माण व सौंदर्यकरण मे करोडो रूपये का कार्य हुआ पर कार्य अधूरा ही रहा।
वही नगर के बीचो बीच रायपुर से महासमुंद सड़क मार्ग गौरव पथ निर्माण हुए उस पर हुए सभी कार्य मे कार्य करने के लिए एक नहीं दो नहीं तीन बार करोडो रूपये का बढ़ोतरी करने के बाद भीं नगर के विकास कार्य मे भीं अधूरा रहा साथ ही सौन्दर्यकरण के नाम पर पूरा भरस्टाचार की झलक दिखाई पड़ता हैं।
लगाए गयें पौधे तो कितना महंगा पौधा रोपित किये गये हैं व तो नगर के जनता प्रतिदिन देखते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लगाया गया पौधा कनेर पौधे की तरह दिखाई पड़ता हैं पर अब लगाए गये अधिकारी औऱ जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही जानता ही कि कितना महंगा पौधा हैं औऱ यह सब जनता जानता हैं।
मिली जानकारी अनुसार नगर मे तैयार हो रहे नवनिर्मित राजश्री सदभावना भवन निर्माण के दौरान विभागीय व जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा बोर्ड मे दर्शाये जाने वाले मद व राशि का विवरण न होने से अर्थात निर्माण के दौरान लगाए जाने वाले बोर्ड नहीं लगाना भीं भरस्टाचार की ओर इशारा करता हैं।