खरोरा मुहरेंगा कठिया हिरमी मार्ग के गड्डो से राहगीर रहा परेशान ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर सीमेंट उद्योग प्रबंधन ने पाटकर किया जा रहा है मरम्मत
खरोरा मुहरेंगा कठिया हिरमी मार्ग के गड्डो से राहगीर रहा परेशान ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर सीमेंट उद्योग प्रबंधन ने पाटकर किया जा रहा है मरम्मत
भरत कुम्भकार /खरोरा,,
खरोरा मुहरेंगा कठिया हिरमी मार्ग के गड्डो को सीमेंट उद्योग प्रबंधन ने पाटकर किया जा रहा है मरम्मत पिछले दिनो ग्रामीणों के द्वारा सड़क मार्ग मे बडे बडे गड्डो लेकर सड़क मे की गयी लड़ाई और अनुभागीय अधिकारी तिल्दा प्रकाश टंडन के पहल पर आखिर कार नीजि सीमेंट उद्योग प्रबंधन कर रहे सड़क के गड्डो की मरम्मत ।
मुहरेंगा से हिरमी मार्ग की हालत किसी से छुपी नही राजधानी रायपुर से भाटापारा और बलौदाबाजार जिले के गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग मे सड़क की जगह बडे बड़े गड्डे है जिसके चलते आये दिन घटना दुर्घटना होती रहती है इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीण मुहरेंगा चक्काजाम कर मार्ग बंद कर आदोलन पर आ गये अधिकारियो किसी तरह समझाइश पर ग्रामीण बात को मान आदोलन खत्म किये ग्रामीणों को सड़क के लिए लडाई को लेकर तिल्दा के अनुभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन व तहसीलदार खरोरा जयेन्द्र सिंह बधेल के द्वारा लगातार अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग प्रबंधन सड़क मरम्मत के लिए बात की और अब जाकर सड़क मार्ग मे गड्डो का मरम्मत कार्य किया रहा है