*आरंग --प्रवेश उत्सव के साथ नवप्रवेशी छात्रों को मिठाई खिला कर पुस्तक प्रदान कर दी शुभकामनाये......*
*आरंग --प्रवेश उत्सव के साथ नवप्रवेशी छात्रों को मिठाई खिला कर पुस्तक प्रदान कर दी शुभकामनाये......*
*आरंग ---
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई मे शाला प्रबंधन एवम विकास समिति की बैठक सह प्रवेश उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब यादव अध्यक्ष अध्यक्षता आजुराम साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में सी एल बेलगहे ने किया।
मुख्य अतिथि गुलाब यादव अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रारम्भ होने पर सभी बच्चो व शिक्षको को बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में कार्य करने की बात कही बच्चो एवं शिक्षको को विद्यालय प्रारम्भ पर बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा एवम नैतिक मूल्यवान शिक्षा प्राप्त करने पर बल देते हुए कहा कि अब तक जिस प्रकार से विद्यालय सदैव सभी क्षेत्रो में आगे रहा है उसी प्रकार से आगे बढ़े अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर एवं पुस्तक वितरण कर बधाई दिया और छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में गुलाब यादव,हेमिन साहू आजु राम साहू,चिंता राम बेलगहे ,कृपा राम साहू,फुलमत साहू,हीरा साहू,पिंकी सेन सरिता यादव शिक्षक गण, सी एल एनेश्वरी,हरीश दीवान तारकेश्वर डड़सेना ,लायक सिंह डहरिया,बबिता लहरे,पुनेश्वर साहू हेमा बंजारे,सौरभ साहू अनिता साहू,दुकलहीन यादव रजनी साहू सुशील लहरी सहित शाला विकास समिति के सभी सम्माननीय सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन व आभार हरीश दीवान ने किया।*