*51 गौवंश की नीलामी स्थगित,जीवदया प्रेमियों के प्रयास हुए सफल,छलके खुशी के आंसू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*51 गौवंश की नीलामी स्थगित,जीवदया प्रेमियों के प्रयास हुए सफल,छलके खुशी के आंसू

 *51 गौवंश की नीलामी स्थगित,जीवदया प्रेमियों के प्रयास हुए सफल,छलके खुशी के आंसू*



     सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

  फुंडहर गौठान व्हीआईपी रोड में रखे गए 51 गौवंश की रायपुर नगर निगम द्वारा 1 सितंबर को की जाने वाली नीलामी स्थगित कर दी गई है जीवदया प्रेमियों के प्रयासों से ये संभव हुआ है नीलामी स्थगित होने की खबर मिलते ही जीवदया प्रेमियों की आंखों से खुशी के आंसू छलक आये और सभी एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दे रहे है इस नीलामी को रोकने और गौवंश को गौशाला भेजने अर्हं जीवदया भारत और दयोदय महासंघ के प्रतिनिधि आचार्यश्री के आशीर्वाद से कल से ही प्रयासरत थे।



    समाचार पत्र में प्रकाशित 51 गौवंश की नीलामी संबंधी विज्ञापन से जैंसे ही अर्हं जीव दया भारत और दयोदय महासंघ को यह जानकारी हुई कि गौवंश नीलाम होने वाले है तो उनके जीवन की सुरक्षा का संकल्प लिए अर्हं जीवदया भारत और दयोदय महासंघ के प्रतिनिधियों ने परम पूज्य संत शिरोमणी आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के मंगल आशीर्वाद से गौवंश की नीलामी निरस्त कर उन्हें गौशाला भेजने के लिए प्रयास शुरू किए ओर सत्ताधारी दल के संगठन जनप्रतिनिधियों विपक्षी दल के संगठन व जनप्रतिनिधियो के अलावा बरिष्ट अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया ।

   अर्हं जीवदया भारत और दयोदय महासंघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने नीलामी निरस्त कर गौवंश को गौशाला भेजने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से भी संपर्क किया निगम अधिकारियों से भी चर्चा की ओर अंततः उनके प्रयासों को सफलता मिली।

    कार्यालय,नगर पालिक निगम, रायपुर (छ.ग.) जोन क्रमांक -9पुलिस थाना मोवा के पास ने क्रमांक 191/ राज / जोन क्र. 09 न.पा.नि./ 2023-रायपुर, दिनांक 31/08/20023 ने  चिकित्सकीय जांच के अभाव में फण्डहर गौठान में पशु नीलामी स्थगित करने संबंधि आदेश जारी करते हुए लिखा है कि जोन क्र. 09 नगर पालिक निगम, रायपुर इस कार्यालय का पत्र क्र. 272 / राज. / जोन क्र. 09/न.पा. नि. / 2023 रायपुर दिनांक 24.08.2023 द्वारा फुण्डहर गोठान में रखे गये विगत 15 दिवस के अधिक से बंद कुल 51 नग गाय/ बछडा / बछिया / सांड को खुली नीलामी द्वारा दिनांक 01.09.2023 को समय अपरान्ह 03:00 बजे कुण्डहर गोठान में नीलामी किया जाना था किंतु आयुक्त महोदय के ज्ञापन / आदेश क्र. 255 / बा.वि./ न.पा. नि. / रायपुर दिनांक 21.08.2023 में उल्लेखित कडिका क्र. 03 नीलामी के पूर्व पशुधन विभाग से समन्वय स्थापित कर मालिकाना हक की जानकारी प्राप्त की जावेगी एवं कडिका क्र. 04 नीलामी प्रक्रिया के पूर्व पशुओं की चिकित्सकीय जांच करते हुए पशुओं की कीमत (मूल्य) तय किया जाकर आम नीलामी किया जाना होगा उक्त कंडिका क्र. 03 एवं 04 में नियमानुसार कार्यवाही नहीं होने के कारण फण्डहर गौठान में निर्धारित पशुओं की खुली आम नीलामी आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। भविष्य में नीलामी की पृथक से सूचना जारी की जावेगी।

  *जैन मन्दिरों में हुई थी शांतिधारा*

   आचार्यश्री विद्यासागरजी के आशीर्वाद से संचालित अर्हं जीवदया भारत और दयोदय महासंघ जो गौशालाओं को संचालित कर गौसेवा के क्षेत्र में अग्रणी होकर कार्य कर रहा है इससे जुड़े मुंबई दिल्ली एमपी सीजी के प्रतिनिधियों के आव्हान पर 51 गौवंश की रक्षा हो उनकी नीलामी न हो इस मंगल कामना के साथ देशभर के जैन मंदिरों में गुरुवार की सुबह भगवान की शांतिधारा हुई

   नीलामी स्थगित की खबर से सभी जीवदया प्रेमियों में हर्ष का माहौल है ।

   *दयोदय गौशाला पहुचाई जा सकती हैं 51 गौवंश*

  अर्हं जीवदया भारत ओर दयोदय महासंघ के प्रयासों से नीलामी प्रक्रिया स्थगित होने के बाद गौवंश की समुचित देखभाल के लिए उन्हें आचार्यश्री विद्यासागरजी के आशीर्वाद से संचालित दयोदय महासंघ की डोंगरगढ़ स्थित गौशाला में भेजा जा सकता है।


   *इनकीं रही महत्वपूर्ण भूमिका*

  51 गौवंश की नीलामी रोकने डोंगरगढ़ चन्द्रगिरि में विराजमान आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी के मंगल आशीर्वाद से जीवदया गौशाला मुंबई के एडवोकेट राजू गुप्ता एवं एडवोकेट शिवानी जी पूणे का अहम योगदान रहा दयोदय महासंघ ओर अर्हं जीवदया से जुड़े तुषार जैन घांटकोपर मुंबई अमित जैन दिल्ली विनोद बड़जात्या रायपुर ओर इनकीं टीम के प्रयासों को सफलता मिली

     *बजरंग दल विहिप ने नीलामी पर जताया था आक्रोश*

    गौवंश की नीलामी की खबर से सभी गौसेवक नाराज थे सूचना मिलते ही बजरंग दल और विहिप से जुड़े गौसेवकों ने भी नीलामी के आदेश  पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 1 सितंबर को नीलामी स्थल पर आन्दोलन की चेतावनी दी थी

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads