*सामुदायिक सहभागिता से चेरिया स्कूल को मिला 7000 रुपए का वाद्य यंत्र*
*सामुदायिक सहभागिता से चेरिया स्कूल को मिला 7000 रुपए का वाद्य यंत्र*
अभनपुर–
शाला विकास एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सामुदायिक सहभागिता का महत्वपूर्ण योगदान होता है। पालक , समुदाय एवं शाला परिवार की सामूहिक प्रयास से ही विद्यार्थियों के लिए अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया को पूर्व सरपंच (शिक्षाविद) बल्ला तिवारी द्वारा 7000 रुपए का हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा व डफली भेट किया गया। स्थानीय कलाकार एवं पूर्व विद्यार्थी जागेश्वर पाल की टीम द्वारा बच्चों को वादन सिखाने का कार्य किया जा रहा है।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया में सुरक्षित शनिवार , शाला सुरक्षा योजना के तहत बच्चों को डेंगू , मलेरिया से बचाव, सर्प दंश/बिच्छू के काटने के बचाव के बारे में बताया गया।
प्राथमिक शाला चेरिया में राखी बनावो एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
उच्च प्राथमिक प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला, प्राथमिक प्रधान पाठक सरिता साहू , शिक्षक लक्ष्मीनारायण शुक्ला, बसंत दीवान, लक्ष्मी ठाकुर, सुनीता दीवान, रवि चंद्राकर, झनेंद्र निर्मलकर द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।