नारी शक्ति एवं रिम्स के युवा विद्यार्थियों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नारी शक्ति एवं रिम्स के युवा विद्यार्थियों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश

 नारी शक्ति एवं रिम्स के युवा विद्यार्थियों ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश


 

आरंग

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम आरंग अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार राममूर्ति दीवान,नायब तहसीलदार एन एस पिस्दा,तहसीलदार मंदिर हसौद विनोद कुमार साहू तथा नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा के निर्देशन में अनुभाग आरंग एवं मंदिर हसौद क्षेत्र रिम्स कॉलेज एंड हॉस्पिटल ग्राम गोढ़ी में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया  ।







 जहां आरंग नगर की नारी शक्ति मितानिनों  ने निष्पक्ष प्रलोभन रहित मतदान की शपथ लेते हुए मतदान जागरूकता को प्रत्येक वार्ड में पहुंचाने का संकल्प लिया वही  रिम्स कॉलेज में ईवीएम  का प्रदर्शन किया गया जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए लोकतंत्र के महत्व को जाना एवं डेमो वोटिंग कर वीवीपीएटी मैं पर्ची गिरते हुए अपने अनुभव भी शेयर किए   इस प्रकार सभी को जानकारी दी गई की 31 अगस्त तक नाम जोड़ने काटने एवं संशोधन की प्रक्रिया चलेगी तथा ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल का लिंक भी दिया गया, साथ ही आरंग स्वीप प्रभारी शिक्षक महेंद्र कुमार पटेल एवं अरविंद कुमार वैष्णव ने नारी शक्ति को प्रेरित करते हुए जागरूकता गीत "सही नेता चुन के बनावो सरकार" का प्रदर्शन किया वही मंदिर हसौद स्वीप ट्रेनर विनय कुमार अग्रवाल, योगेंद्र देवांगन, एवं संतोष साहू ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में बताते हुए ऐसे नए मतदाताओं से नाम जुड़वाने का आह्वान किया जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है इस अवसर पर   महेश चंद्राकर ,रामकुमार साहू,राकेश साहू एवं नारी शक्ति शैल शर्मा, पार्वती निषाद, गायत्री लोधी, पुष्पा साहू, गीतांजलि योगी, संतोषी चंद्राकर, राय मति मिर्धा, आशा निषाद, खेमलता जलक्षत्रि, रितु लोधी, उमा ध्रुव ,परमेश्वरी यादव, चंद्रलेखा पटेल, केसर पाल, उर्वशी साहू, जागृति देवांगन, लेनिम साहू एवं डॉक्टर गंभीर डीन रिम्स मेडिकल कॉलेज रायपुर, राहुल इंदूरकर निर्वाचन प्रभारी मंदिर हसौद, राजकुमार साहू आर आई, अंजन मिश्रा पटवारी गोढ़ी आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads