मौखिक भाषा विकास एवम गणितीय कौशल पर शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
मौखिक भाषा विकास एवम गणितीय कौशल पर शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण
राजिम/नवापारा
राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में शिक्षकों का विशेष उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरकेरा में संपन्न हुआ,प्रशिक्षण के प्रथम चरण में परसदा(सोंठ) ,आलेखुंटा, खोला एवम सुंदरकेरा संकुल के प्राथमिक विद्यालय पढ़ाने वाले 30 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भाग लिया,
इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में scert से प्रशिक्षण प्राप्त स्रोत पर्सन धनेंद्र देवांगन सहायक शिक्षक मंदलोर,अमित कौशिक सहायक शिक्षक सोंठ,श्रवण कुमार साहू सहायक शिक्षक सुंदरकेरा,अखिलेश जोशी संकुल समन्वयक सुंदरकेरा,गंगा प्रसाद नगारची संकुल समन्वयक खोला,एवम खुलेश्वर जी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अभनपुर ने अलग अलग सत्रों में एफ एल एन के उद्देश, मौखिक भाषा विकास एवम गणितीय संक्रियाएँ, भाषा सीखने के मार्ग में बाधक तत्व,सीखने सिखाने की प्रक्रिया में शिक्षकों की भूमिका,21 वीं सदी के कौशल, और उनके अनुसार कार्य योजना,आकलन के स्वरूप,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधारभूत तत्व, नवा जतन के सात बिंदुओं पर चर्चा,अधिगम के प्रतिफल, खिलौना शिक्षण शास्त्र जैसे विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया,इस प्रशिक्षण में चर्चा परिचर्चा, समूह कार्य,खेल एवम गीत संगीत के माध्यम से उपस्थित प्रशिक्षार्थियो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस प्रशिक्षण को scert रायपुर,डाइट रायपुर,के साथ ही साथ धनेश्वरी साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर, भागीरथी बघेल विकासखंड श्रोत समन्वयक अभनपुर एवम जयंती यादव नोडल अधिकारी एवम प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरकेरा का सतत मार्गदर्शन प्राप्त हुआ|