भाटागाँव रायपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाटागाँव रायपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन

 भाटागाँव रायपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन



रायपुर 

राजधानी रायपुर के भाटागाँव में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा सपरिवार पावन पुरुषोत्तम मास में दिनांक 10 से 16 अगस्त 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। अधिकमास में धार्मिक कार्यक्रमों की अपनी विशेष महत्ता रहती है ऐसे में भगवत् कथा वाचन हेतु वृंदावन की धरती से पधारे प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत श्री राजीव नयन जी व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे साथ ही सुमधुर भजन सम्राट श्री संजीव नयन जी द्वारा सुरम्य भजनों की प्रस्तुति इस 7 दिनों की भागवत कथा के दौरान भक्तों में भगवत् प्रेम का संचार करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत कल मध्यान्ह 12 बजे से नीलकंठेश्वर धाम रावणभाठा से कलश यात्रा के साथ होगी जिसमें 108 कलशों के साथ यात्रा प्रमुख आयोजन स्थल साईं विला भाटागाँव के लिए रवाना होगी। प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से संध्या 06 बजे तक कथा होगी तत्पश्चात् प्रसादी वितरण किया जाएगा। 16 अगस्त 2023 को कार्यक्रम के समापन के पश्चात् महाभण्डारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजक एवं यजमान के रूप में तोमर परिवार ने शहर के सभी श्रद्धालुओं एवं भगवत् प्रेमियों से इस आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads